Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खेल मंत्रालय ने पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2016 05:28 PM (IST)

    खेल मंत्रालय ने रियो में होने वाले पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों की तरह ही नकद पुरस्कार की घोषणा की।

    नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने रियो में होने वाले पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों की तरह ही नकद पुरस्कार की घोषणा की।

    मंत्रालय की तरफ से ट्वीट किया गया कि- पैरालंपिक खेलों के गोल्ड मेडल विजेता को 75 लाख, सिल्वर मेडल विजेता को 50 लाख और ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ी को 30 लाख रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। भारत ने बुधवार से शुरू हो रहे पैरालंपिक खेलों के लिए इस बार 17 खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल भेजा है। इसमें पैरालंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले देवेंद्र झझारिया (एथेस 2004) शामिल हैं, जो एफ 46 भालाफेंक में उतरेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम- मरियप्पन थंगवेलू (ऊंची कूद), वरुण सिंह भाटी (ऊंची कूद), पूजा (तीरंदाजी), शरद कुमार (ऊंची कूद), रामपाल चहार (ऊंची कूद), सुंदर सिंह गुर्जर (भालाफेंक), देवेंद्र झझारिया (भालाफेंक), रिंकू (भालाफेंक), नरेंद्र रणबीर (भालाफेंक), संदीप (भालाफेंक), अमित कुमार सरोहा (क्लब थ्रो), दीपा मलिक (गोलाफेंक), धरमबीर (क्लब थ्रो), अंकुर धमा (1500 मीटर), बाशा फरमान (पावरलिफ्टिंग), सुयश नारायण जाधव (तैराकी), नरेश कुमार शर्मा (निशानेबाजी)।

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें