आइओए के फैसले से निराश खेल मंत्री ने आइओसी का किया समर्थन
भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) के फैसले से खफा खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) अध्यक्ष को पत्र लिखकर दागी व्यक्तियो ...और पढ़ें

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) के फैसले से खफा खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) अध्यक्ष को पत्र लिखकर दागी व्यक्तियों को आइओए चुनाव लड़ने से रोकने संबंधी नियम पर अपने रुख पर कायम रहने को कहा है। इससे पहले रविवार को हुई बैठक में आइओए ने इस नियम को कमजोर करते हुए केवल दो या इससे अधिक साल तक सजायाफ्ता व्यक्तियों को चुनावों से दूर रखने का फैसला करके राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार के आरोपी व्यक्तियों के लिए चुनाव लड़ने का रास्ता साफ करने की कोशिश की थी।
पढ़ें: आइओसी का क्या है नया मसौदा
आइओसी अध्यक्ष जैक्स रोगे को भेजे गए पत्र में जितेंद्र सिंह ने लिखा कि आइओए की बैठक के नतीजे से काफी निराश हूं, जो दागी व्यक्तियों को चुनाव लड़ने की अनुमति देता है। मुझे लगता है कि इस तरह का प्रतिबंध पूरी तरह से गलत है और इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। मुझे लगता है कि आइओसी ने जो प्रस्ताव सुझाए थे, उसे पूरी तरह नहीं माना गया है। भारत सरकार आइओसी के मूल सुझाव का समर्थन करती है। दागी प्रशासकों की वजह से एथलीटों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।