Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सरिता ने जीत से किया प्रोफेश्नल बॉक्सिंग करियर का आगाज

    By ShivamEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jan 2017 12:43 AM (IST)

    सरिता देवी ने हंगरी की सोफिया बेडो के खिलाफ जीत दर्ज कर अपने पेशेवर करियर का शानदार आगाज किया।

    सरिता ने जीत से किया प्रोफेश्नल बॉक्सिंग करियर का आगाज

    इंफाल, प्रेट्र। भारतीय महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी ने रविवार को यहां आइबीसी फाइट नाइट में हंगरी की सोफिया बेडो के खिलाफ जीत दर्ज कर अपने पेशेवर करियर का शानदार आगाज किया।

    सोफिया ने चुनौती दी थी कि वह सरिता को आंसू बहाने पर मजबूर कर देंगी, लेकिन यह सरिता थीं जिन्होंने अपने घरेलू दर्शकों के सामने रिंग में उनकी चुनौती का जोरदार जवाब दिया। भारतीय मुक्केबाजी की आयरन लेडी कही जाने वाली सरिता को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंग में अपने तीन वर्षीय बेटे को गले लगाते हुए सरिता ने कहा, 'एशियाई खेलों में हुई घटना बेहद दर्दनाक थी। यह एक बड़ा कारण था जिसकी वजह से मैंने पेशेवर मुक्केबाजी का रुख किया। किसी भी मां के लिए अपने बच्चे से दूर रहना और उसका पोषण नहीं कर पाना बहुत बड़ा त्याग है। मैंने इस दिन के लिए यह त्याग किया था।'

    इस मुकाबले की घोषणा के बाद से ही सोफिया और सरिता के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया था। हंगरी की इस मुक्केबाज ने कहा था कि वह सरिता को एक बार फिर आंसू बहाने पर मजबूर कर देंगी। सोफिया के पास 59 पेशेवर मुकाबलों को अनुभव था, लेकिन पदार्पण मुकाबला खेल रहीं सरिता उनसे बेहतर मुक्केबाज साबित हुई।

    सोफिया की चुनौती और बयानबाजी के बाद सरिता ने अपने तीन साल के बेटे से दूर रहने का फैसला किया। वह चार सप्ताह के कड़े अभ्यास के बाद अपने गृहनगर लौटी थीं। यहां उन्होंने तीसरे दौर में सोफिया की चुनौती ध्वस्त कर दी। 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता सरिता ने साबित कर दिया कि उनका पेशवर मुक्केबाजी में आने का फैसला सही है।

    इससे पहले पिंकी जांगड़ा ने अपने पहले पेशेवर मुकाबले में अपने जाइंट किलर के तमगे को सही साबित किया। 26 वर्षीय हरियाणा की इस मुक्केबाज ने स्लोवाकिया की क्लाउडिया फेरेंक्जी को शिकस्त दी। पिंकी ने यह मुकाबला सर्वसम्मति से जीता। अनुभवी सोम बहादुर पून ने अपना पेशेवर करियर शुरू होने के साढ़े चार मिनट में ही लाइट हैवीवेट के अपने प्रतिद्वंद्वी थाईलैंड के मानोप सिथतहीएम को नॉकआउट कर दिया।

    सुपर वेल्टर वेट आइबीसी राष्ट्रीय चैंपियन खिताब के मुकाबले में चार बार के चैंपियन सिद्धार्थ वर्मा ने अपने खिताब का सफलता पूर्वक बचाव किया। उन्होंने हमवतन जगननाथन को तकनीकी आधार पर नॉकआउट किया। पदार्पण कर रहे एक अन्य भारतीय मुक्केबाज विपिन कुमार को तीसरे दौर में युगांडा के मुबारक ससेगया ने नॉकआउट कर दिया।