Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरवरी तक फीफा अध्यक्ष बने रहेंगे सैप ब्लाटर

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Tue, 29 Sep 2015 10:37 AM (IST)

    स्विस अधिकारियों द्वारा आपराधिक जांच का सामना कर रहे सैप ब्लाटर फरवरी तक फीफा अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। उनके वकील ने कहा कि ब्लाटर ने फुटबॉल की शीर्ष संस्था के कर्मचारियों से कहा कि उन्होंने कुछ भी अनैतिक और गैरकानूनी काम नहीं किया है और वह अपना पद छोडऩे

    जिनेवा। स्विस अधिकारियों द्वारा आपराधिक जांच का सामना कर रहे सैप ब्लाटर फरवरी तक फीफा अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। उनके वकील ने कहा कि ब्लाटर ने फुटबॉल की शीर्ष संस्था के कर्मचारियों से कहा कि उन्होंने कुछ भी अनैतिक और गैरकानूनी काम नहीं किया है और वह अपना पद छोडऩे नहीं जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लाटर के निजी वकील लोरेंज इरनी ने ई मेल से जारी वक्तव्य में कहा कि यूएफा अध्यक्ष माइकल प्लातिनी को दिया गया भुगतान एकदम वैध है और यह उनको बतौर सलाहकार सेवाओं के लिए दिया गया था। स्विस अधिकारियों ने आपराधिक कुप्रबंधन के संदेह पर ब्लाटर के खिलाफ जांच शुरू की है, जबकि प्लातिनी लाखों डॉलर के भुगतान को लेकर जांच के दायरे में हैं।

    ब्लाटर को अगले साल फरवरी में पद छोडऩा ही था, लेकिन माना जा रहा था कि जांच का सामना करने के बाद उन्हें जल्दी रवानगी लेनी पड़ेगी। ब्लाटर इस सप्ताह नैतिकता समिति की जांच का सामना करेंगे और उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है, वहीं कइयों का मानना था कि वह तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन फिलहाल उन्होंने इस तरह की सभी अटकलों को झुठला दिया है।

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें