प्रीमियर बैडमिंटन लीग-2 की नीलामी में मारिन, सिंधू और साइना पर रहेंगी नजरें
ओलंपिक चैंपियन कैरोलीना मारिन, ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू प्रीमियर बैडमिंटन लीग के दूसरे सीजन की नीलामी में सबकी निगाहों में रहेंगी।
By ShivamEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2016 07:34 PM (IST)
नई दिल्ली। ओलंपिक चैंपियन कैरोलीना मारिन, ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू प्रीमियर बैडमिंटन लीग के दूसरे सीजन की नीलामी में सबकी निगाहों में रहेंगी। ये नीलामी कल से आयोजित होनी है।
इस नीलामी में मारिन और सिंधू के अलावा डेनमार्क के विक्टर एक्सीसेन भी उन 16 ओलंपिक पदक विजेताओं में शामिल होंगे जिन्होंने इस नीलामी में नाम शामिल किए जाने के लिए हामी भरी है। ये टूर्नामेंट 1 से 14 जनवरी बीच खेला जाएगा। वहीं, साइना नेहवाल जो कि अभी-अभी सर्जरी से ठीक होकर कोर्ट पर लौटी हैं, उन पर भी फैंस की नजरें बनी रहेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।