Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सायना ने फिर रचा इतिहास, जीता इंडिया ओपन खिताब

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 29 Mar 2015 08:00 PM (IST)

    एक के बाद एक उपलब्धि अपने नाम करते हुए देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने रविवार को इंडिया ओपन व‌र्ल्ड सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया। राजधानी के सिरी फोर्ट स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय सायना ने थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन को सीधे गेमों

    नई दिल्ली। एक के बाद एक उपलब्धि अपने नाम करते हुए देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने रविवार को इंडिया ओपन व‌र्ल्ड सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया। राजधानी के सिरी फोर्ट स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय सायना ने थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन को सीधे गेमों में 21-16, 21-14 से मात दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीधे गेमों में मैच समाप्त होने के बावजूद मैच 50 मिनट तक चला। खेल प्रशंसकों से खचाखच भरे कोर्ट-1 में सायना पूरे आत्मविश्वास से कोर्ट पर उतरीं और पहले गेम में शुरुआत से ही अपना दबदबा बना लिया। एक समय 12.5 की बढ़त ले चुकीं सायना को हालांकि इंतानोन ने संघर्ष कर 10-12 तक पहुंचा दिया।

    पहले गेम में सायना एक बार भी पीछे नहीं हुई और सर्वाधिक छह अंक लगातार अर्जित करते हुए जीत लिया। सायना के हर बेहतरीन शॉट पर दर्शकों ने उनका जमकर उत्साहवर्धन किया। दूसरे गेम में भी सायना ने पांच लगातार जीतते हुए जबरदस्त शुरुआत की और पूरे गेम के दौरान एक बार भी पीछे नहीं हुईं। दूसरा गेम जीतने के साथ ही सायना ने करियर का पहला इंडियन ओपन खिताब जीत लिया।

    गौरतलब है कि सायना का अगले सप्ताह जारी होने वाली व‌र्ल्ड बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) की वरीयता सूची में शीर्ष पर पहुंचना तय है और इंडिया ओपन में खिताबी जीत के साथ उन्होंने शीर्ष पर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है।