मास्टर को विजडन इंडिया आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट ंअवार्ड
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुलकर और उनको मिलने वाले सम्मान और पुरस्कारों की संख्या कभी थमने का नाम ही नही लेते है। मास्टर को उनके सौ अंतरराष्ट्रीय शतक के ...और पढ़ें

दुबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनको मिलने वाले सम्मान और पुरस्कारों की संख्या कभी थमने का नाम ही नहीं लेते हैं। मास्टर को उनके सौ अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए अब विजडन इंडिया आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। तेंदुलकर ने मार्च में एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
इस समारोह का आयोजन फिडेलिस वर्ल्ड ने किया। इस मौकेपर महान बल्लेबाज को जो ट्राफी दी गई वह क्रिस्टल की बनी है और इसमें क्रिकेट की गेंद को खुली किताब के पन्नों पर रखा हुआ दिखाया गया है। इस किताबनुमा ट्रॉफी में एक तरफ तेंदुलकर के 49 वनडे और दूसरी तरफ 51 टेस्ट शतक दर्ज हैं। तेंदुलकर ने इस दौरान अपने करियर के अलग-अलग पहलुओं पर बात कीं। उन्होंने अपनी पसंदीदा पारी, इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दिसंबर 2008 में मैच जिताऊ पारी, खेल और निजी जीवन का संतुलन तथा अपने करियर पर स्वर्गीय पिता के प्रभाव के बारे में बहुत कुछ बताया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।