Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 की मेजबानी करेगा रांची

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Mon, 26 Oct 2015 09:52 PM (IST)

    22वें एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 का आयोजन झारखंड की राजधानी रांची में किया जाएगा। ये फैसला फीलीपिन्स के मनिला में आयोजित एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन की 83वें बैठक में लिया गया। चार वर्षों के बाद एक बार फिर भारत में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। 22वें एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 का आयोजन झारखंड की राजधानी रांची में किया जाएगा। ये फैसला फीलीपिन्स के मनिला में आयोजित एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन की 83वें बैठक में लिया गया। चार वर्षों के बाद एक बार फिर भारत में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत इससे पहले वर्ष 1989 (नई दिल्ली) और वर्ष 2013 (पुणे) में सफलता पूर्वक इस चैंपियनशिप का आयोजन कर चुका है। हालांकि ये चैंपियनशिप कब से कब तक आयोजित की जानी है, इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है, मगर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष फरवरी में दोहा में एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक में इसकी फाइनल तारीख तय कर ली जाएगी। यही नहीं वर्ष 2019 में होने वाले एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन दोहा में ही किया जाएगा।

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें