इंडिया ओपन फाइनल में पहुंचीं सिंधू, अब खिताब के लिए मारिन से भिड़ंत
अब फाइनल में उनका स्पेन की कैरोलीना मारिन से मुकाबला होगा।
नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने इंडिया ओपन सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में उनका स्पेन की कैरोलीना मारिन से मुकाबला होगा।
सिंधू ने आज सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व की चौथे नंबर की कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्युन को हराया। सिंधू ने ह्यून को 21-18, 14-21, 21-14 से मात दी। अब फाइनल में उनकी भिड़ंत मारिन से होगी जिनसे वो पिछले साल रियो ओलंपिक के फाइनल में भिड़ीं थीं। उस फाइनल मैच में मारिन ने सिंधू को मात देकर गोल्ड मेडल जीता था। इस बार सिंधू अपनी जमीन पर मारिन से बदला लेने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।