Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आडवाणी ने जीता 15वां विश्व खिताब

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Sun, 22 Nov 2015 03:24 PM (IST)

    भारत के सबसे सफल क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने चीन के झुआ शिंतोंग को हराकर आइबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के रूप में करियर का 15वां विश्व खिताब जीता। ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरगादा (मिस्र)। भारत के सबसे सफल क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने चीन के झुआ शिंतोंग को हराकर आइबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के रूप में करियर का 15वां विश्व खिताब जीता।

    30 वर्षीय आडवाणी ने बेस्ट ऑफ 15 फाइनल में चीन के 18 वर्षीय युवा खिलाड़ी को 8-6 से हराया। बेंगलुरु के 'गोल्डन ब्वॉय' ने इससे पहले सितंबर में आइबीएसएफ बिलियर्ड्स खिताब जीता था। यह उनका 2003 के बाद पहला 15 रेड स्नूकर खिताब है। उन्होंने 12 साल पहले चीन में यह खिताब जीता था। पिछले साल आडवाणी ने मिस्र में ही पहला 6 रेड विश्व खिताब अपने नाम किया था। वह एक ही साल में स्नूकर के छोटे प्रारूप (6-रेड) और लंबे प्रारूप में खिताब अपने नाम करने वाले वह विश्व के पहले क्यू खिलाड़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंकज ने पहले सत्र में 5-2 की बढ़त बनाई और लगातार अपनी बढ़त को मजबूत करते गए। ब्रेक के बाद भी पंकज ने 6-2 की बढ़त बना रखी थी और लग नहीं रहा था कि वह रुकने वाले हैं, लेकिन प्रतिभाशाली चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए अगले दो फ्रेम अपने नाम कर लिए। पंकज ने सतर्क होते हुए बढ़त को 7-4 किया, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया और अगले दो फ्रेम में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को पछाड़ते हुए स्कोर 7-6 कर दिया। 14वें फ्रेम में झुआ पकड़ बनाते दिखे, लेकिन पंकज ने अपने अनुभव को झोंकते हुए वापसी की खिताब के साथ टूर्नामेंट का खात्मा किया।

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें