Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैसी का पांचवीं बार दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना जाना लगभग तय

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2016 04:19 PM (IST)

    बार्सिलोना के सुपर स्टार लियोनेल मैसी का सोमवार को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना जाना लगभग तय है। वे फीफा के प्रतिष्ठित बेलोन डी'ओर कप पर लगातार दो वर्षों से चले आ रहे रीयल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कब्जे को खत्म करेंगे।

    जिनेवा। बार्सिलोना के सुपर स्टार लियोनेल मैसी का सोमवार को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना जाना लगभग तय है। वे फीफा के प्रतिष्ठित बेलोन डी'ओर कप पर लगातार दो वर्षों से चले आ रहे रीयल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कब्जे को खत्म करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैसी वैसे भी इस फीफा के वार्षिक पुरस्कार के मामले में रोनाल्डो से 4-3 से आगे चल रहे हैं। पिछले दो वर्षों से इस पुरस्कार पर रोनाल्डो का कब्जा था, लेकिन 2015 में मैसी ने स्थिति बदल दी। उनके प्रेरणादायी खेल की मदद से बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग ट्रॉफी समेत पांच प्रमुख खिताब हासिल किए। रोनाल्डो के उम्दा खेल के बावजूद रीयल मैड्रिड पिछले वर्ष एक भी खिताब नहीं जीत पाया।

    बार्सिलोना के दबदबे की वजह से ब्राजील के नेमार को भी पहली बार इस पुरस्कार के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए तीन खिलाड़ियों में जगह मिल पाई। मैसी इसके अलावा 'बेस्ट गोल' का पुस्कास अवॉर्ड भी जीत सकते हैं। इसका फैसला फैंस द्वारा की गई ऑन लाइन वोटिंग के जरिए होता है। उन्होंने स्पेनिश लीग फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड की रक्षापंक्ति को छकाकर एकाकी प्रयास से यह गोल किया था।

    विश्व कप विजेता अमेरिकी टीम का महिला वर्ग में दबदबा रहने की उम्मीद है। कार्ली लॉयड महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार हासिल करने की प्रबल दावेदर है। उन्होंने फाइनल में 13 मिनटों में हैटट्रिक बनाई थी और जापान के खिलाफ 5-2 की जीत मे हाफलाइन से गोल दागा था। 33 वर्षीय कार्ली दो ओलिंपिक खिताब और एक दशक से ज्यादा के करियर में 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद पहली बार इस खिताब की हकदार के रूप में उभरी है। उन्हें इस पुरस्कार के लिए जापान की आया मियामा और जर्मनी की सेलिया सेसिक से चुनौती मिल रही है। अमेरिकी कोच जिल एलिस को महिला टीम कोच का खिताब पाने के मामले में प्रबल दावेदार है।

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें