Move to Jagran APP

'मेरी प्रेरणा हैं मेजर ध्यानचंद'

जिस बालीवुड स्टार को करोड़ों फैस अपने लिए प्रेरणा मानते हैं वह स्टार खुद किसी बालीवुड स्टार को नही बल्कि एक ऐसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को अपना हीरो मानता है जिसको आज शायद भारत भूलता जा रहा है। जी हां, किंग खान पूर्व भारतीय हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को अपने लिए प्रेरणा मानते हैं। खबरें यह भी हैं कि शाहरुख ध्यानचंद की जिंदगी पर एक फिल्म भी बनाने की सोच रहे हैं जिसमें वह खुद मेजर ध्यानचंद का किरदार निभाएंगे।

By Edited By: Published: Wed, 06 Jun 2012 05:49 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jun 2012 05:51 PM (IST)

नई दिल्ली। जिस बालीवुड स्टार को करोड़ों फैंस अपने लिए प्रेरणा मानते हैं वह स्टार खुद किसी बालीवुड स्टार को नहीं बल्कि एक ऐसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को अपना हीरो मानता है जिसको आज शायद भारत भूलता जा रहा है। जी हां, किंग खान पूर्व भारतीय हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को अपने लिए प्रेरणा मानते हैं। खबरें यह भी हैं कि शाहरुख ध्यानचंद की जिंदगी पर एक फिल्म भी बनाने की सोच रहे हैं जिसमें वह खुद मेजर ध्यानचंद का किरदार निभाएंगे।

शाहरुख ने कहा, 'ध्यानचंद के बारे में मेरे पिताजी ने मुझे बताया था, बाद में मैंने उनके खेल के कुछ फुटेज भी देखे। मेरी जिंदगी में उनका महत्वपूर्ण स्थान है, हालांकि मैंने कभी भी उन्हें देखा नहीं।' ध्यानचंद की काबिलियत का लोहा पूरी दुनिया ने माना था, हाकी स्टिक और गेंद पर उनका नियंत्रण अद्भुत था। 1928, 1932 और 1936 में भारतीय टीम का ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतना काफी हद तक उन्हीं की देन था। शाहरुख का कहना है कि वह खुद भी एक हाकी खिलाड़ी बनना चाहते थे और अपने बेटे आर्यन को भी वही बनाना चाहते थे। शाहरुख ने कहा, 'जब मैं भारत में अपने बेटे के लिए हाकी स्टिक खरीदने निकला तो मुझे उस नाप की स्टिक मिली नहीं लेकिन जब मैं लंदन छुट्टी मनाने आया था तब मैंने उसके लिए सही नाप की चार हाकी स्टिक खरीदीं।' शाहरुख के मुताबिक यह दुर्भाग्य की बात है कि भारत में हाकी का इतना बुरा हाल है, वह भी ऐसे खेल का जिसकी नींव भारत ने ही रखी। किंग खान ने हाकी और ध्यानचंद से अपने जुड़ाव के बारे में बताया कि वह दिल्ली के राष्ट्रीय स्टेडियम में सेना के अफसरों के साथ दौड़ लगाने जाया करते थे। इस स्टेडियम के बाहर ध्यानचंद की एक खूबसूरत मूर्ति लगी हुई है। शाहरुख ने कहा, 'जब हम थक जाते थे तो इसी मूर्ति के नीच बैठकर सैंडविच खाया करते थे और पानी पिया करते थे। तब ही से मेरे अंदर उनके बारे में कहानियां जानने की इच्छा पैदा हुई।' किंग खान के मुताबिक ध्यानचंद की वजह से ही उन्हें 'चक दे इंडिया' जैसी फिल्म में काम करने की प्रेरणा मिली। बकौल शाहरुख ध्यानचंद ने ही उन्हें सिखाया कि खेल जीवन जीने का एक तरीका है।

शाहरुख ने उस कहानी का भी जिक्र किया जिसमें कहा जाता है कि एक मैच के दौरान ध्यानचंद के बेहतरीन खेल की वजह से अधिकारियों ने उन पर शक करना शुरू कर दिया और फिर उनकी स्टिक पर कुछ चिपकने वाली चीज लगी होने जैसे बातें बनाकर उनकी स्टिक तोड़ दी, लेकिन ध्यानचंद को जो दूसरी स्टिक दी गई उससे भी उन्होंने अपना जादू बरकरार रखा। शाहरुख के मुताबिक यह कहानी प्रेरणा देती है कि मुश्किल वक्त में भी हमें हौसला नहीं खोना चाहिए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.