Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व चैंपियनशिप में हमारे पास पदक जीतने का मौका : श्रीकांत

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jul 2017 09:18 PM (IST)

    किदांबी श्रीकांत का मानना है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाडिय़ों के पास अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने का अच्छा मौका है

    विश्व चैंपियनशिप में हमारे पास पदक जीतने का मौका : श्रीकांत

    नई दिल्ली। इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत का मानना है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाडिय़ों के पास अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने का अच्छा मौका है। श्रीकांत के अलावा बी साई प्रणीत और अजय जयराम ने भी पुरुष सिंगल्स के लिए बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है, जिसका आयोजन ग्लास्गो में 21 से 27 अगस्त तक किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल मंत्री विजय गोयल ने अपने आवास पर किदांबी और कोच पुलेला गोपीचंद को सम्मानित किया। इस मौके पर श्रीकांत ने कहा कि मुझे लगता है कि हम सभी अच्छा खेल रहे हैं। निश्चित तौर पर हमारे पास मौका है, लेकिन हमें उस दिन और प्रत्येक मैच में अपना शत-प्रतिशत देना होगा। हमें लगातार अच्छा खेलना होगा, क्योंकि यह बड़ा टूर्नामेंट है और सभी इसके लिए कड़ी तैयारी करते हैं। प्रतियोगिता के स्तर पर श्रीकांत ने कहा कि मुझे लगता है कि शीर्ष 30-35 में शामिल सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर आप देखें तो इंडोनेशिया ओपन से पहले एचएस प्रणय की रैंकिंग 29 थी और उसने किस तरह चेन लोंग और ली चोंग वेई को लगातार मैचों में हराया, इसलिए शीर्ष-35 में शामिल सभी भारतीय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

     

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

     

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

     

    comedy show banner
    comedy show banner