Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जब सिंधू का मैच देखकर 'साइना का पेट्रोल' हुआ खत्म, जानिए इसकी कहानी

    By Bharat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 28 Aug 2017 04:20 PM (IST)

    मैच के बाद साइना, सिंधू और गोपीचंद ने दर्शकों के साथ फोटो सेशन में भी हिस्सा लिया।

    जब सिंधू का मैच देखकर 'साइना का पेट्रोल' हुआ खत्म, जानिए इसकी कहानी

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधू भले ही विश्व चैंपियन बननवे से चूक गई हों, लेकिन उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को कांटे की टक्कर दी। इस चैपियनशिप में भारत ने महिला वर्ग में रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया। रजत पीवी सिंधू को मिला तो कांस्य पदक साइना नेहवाल ने अपने नाम किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंधू को तीन गेम तक चले मुकाबले में नोजोमी के हाथों 19-21, 22-20, 20-22 से मात मिली। सिंधू के इस मैराथन मुकाबले में उनकी साथी खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि वह यह मैच देखकर ही थक गई थीं।

    वहीं, सिंधू ने इस मुकाबले में हार के बाद कहा, 'हर कोई स्वर्ण पदक जीतना चाहता है। आखिरी पलों ने सबकुछ बदल दिया।' आपको बता दें कि मैच के आखिरी पलों में सिंधू पर हावी थकान साफ देखी जा सकती थी और उनके दो रिटर्न्स नेट पर टकरा गए थे। 

    अपनी जापानी प्रतिद्दंद्वी के मुकाबले काफी लंबी सिंधू को लंबी रैलियों में अपने बड़े शरीर का नुकसान भी उठाना पड़ा। 

    आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शनिवार को हुए सेमीफाइनल मैच के बाद सिंधू रात के दो बजे सो सकी थीं और अगले दिन उन्हें फाइनल मैच खेलना था। इस वजह से भी उनपर थकान का असर था। इसी वजह से रविवार को वह कम ऊर्जावान लग रही थीं। 

    यह पूरा मैच साइना ने रेलिंग के साथ खड़े होकर देखा था। लंबा मैच खत्म होने के बाद साइना कोच गोपीचंद के पास गईं और उनसे हिंदी में कहा, 'मेरा पेट्रोल खत्म हो गया देखते-देखते। गजब का मैच था।' 

    इस मैच के बाद भारतीय खेमे का क्या आलम था, यह कोच गोपीचंद के मजाक से भी समझा जा सकता है। कोच ने भी साइना से मजाक में कहा, 'मैच को भी किसी न किसी मोड़ पर खत्म ही होना था। यह हमेशा तो जारी नहीं रह सकता था।' 

    मैच के बाद साइना, सिंधू और गोपीचंद ने दर्शकों के साथ फोटो सेशन में भी हिस्सा लिया। सिंधू के इस खेल की वजह से भारतीय बैडमिंटन के इन तीनों धुरंधरों को एक साथ देखा जा सका। आपको बता दें कि इससे पहले साइना और गोपीचंद के बीच अनबन हो गई थी। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें