Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएसएल की तैयारी के लिए स्पेन में अभ्यास करेगी एफसी पुणे सिटी

    एफसी पुणे सिटी इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के इस वर्ष होने वाले सत्र की तैयारी के लिए कोच एंटोनियो हबास के मार्गदशन में करीब एक महीने तक मैड्रिड में अभ्यास करेगी।

    By sanjay savernEdited By: Updated: Tue, 16 Aug 2016 09:07 PM (IST)

    पुणे। एफसी पुणे सिटी इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के इस वर्ष होने वाले सत्र की तैयारी को पुख्ता करने के लिए कोच एंटोनियो हबास के मार्गदशन में करीब एक महीने तक मैड्रिड (स्पेन) में अभ्यास करेगी।

    अभिनेता रितिक रोशन और राजेश वाधवान के मालिकाना हक वाली एफसी पुणे सिटी की टीम मैड्रिड में स्थित भवसी वेल्डेकान्स में अभ्यास करेगी, जहां विभिन्न खेल केंद्र मौजूद हैं। यह टीम का सत्र से पहले अभ्यास का दूसरा चरण है। पहले चरण में मुंबई और दिल्ली में खिलाड़ियों ने मेडिकल व फिटनेस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मोडवेल ने कहा कि वेल्डेकान्स में पूरी टीम कोच हबास के मार्गदर्शन में अभ्यास करेगी। टीम और सपोर्ट स्टाफ करीब 31 दिनों तक यहां तैयारी करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोच हबास ने कहा- सत्र से पहले की तैयारी खिलाड़ियों को एक साथ खेलने में मदद करती हैं। हम इस दौरान खिलाड़ियों की कमजोरियों और मजबूती पर काम कर सकते हैं। अभिनेता रितिक ने कहा- यह अभ्यास खिलाड़ियों को एक जुट रहने में मदद करेगा।

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    रियो की खबरों के लिए यहां क्लिक करें