भारतीय चेस खिलाड़ी हरिका ने आइल ऑफ मैन टूर्नामेंट में जीत से की शुरुआत
भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने यहां अर्जेन्टीना की रोकाबाडो फर्नांडो को आसानी से हराकर आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में अपने अभ ...और पढ़ें

डगलस। भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने यहां अर्जेन्टीना की रोकाबाडो फर्नांडो को आसानी से हराकर आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।
दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी हरिका (2542 ईएलओ रेटिंग) को अपने से कम रैंकिंग वाली रोकाबाडो (ईएलओ 2187) को हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। एलीट मास्टर्स वर्ग में 130 के आसपास खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। हरिका का सामना अगले दौर में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो से होगा। ओपन वर्ग में भारत के ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा सहित कई अन्य भारतीय हिस्सा ले रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।