Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अजहर ने जताई अब भी क्रिकेट खेलने की इच्छा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 31 Dec 2012 01:17 PM (IST)

    पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान कांग्रेस सांसद मो.अजहरुद्दीन ने रविवार को फतेहपुर सीकरी स्थित शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में जियारत की। मन्नत का धागा बांधने के बाद अजहर ने कहा कि सचिन का सन्यास सही फैसला है, परंतु मैंने अभी सन्यास नहीं लिया है और अब भी क्रिकेट खेलने की इच्छा रखता हूं। भरतपुर रियासत की महारानी पूर्व स

    आगरा। पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान कांग्रेस सांसद मो.अजहरुद्दीन ने रविवार को फतेहपुर सीकरी स्थित शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में जियारत की। मन्नत का धागा बांधने के बाद अजहर ने कहा कि सचिन का सन्यास सही फैसला है, परंतु मैंने अभी सन्यास नहीं लिया है और अब भी क्रिकेट खेलने की इच्छा रखता हूं। भरतपुर रियासत की महारानी पूर्व सांसद दिव्या सिंह के साथ सुरक्षा के बीच रविवार दोपहर करीब एक बजे सांसद मो.अजहरुद्दीन सलीम चिश्ती की दरगाह पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशहूर क्रिकेटर की झलक पाने को भीड़ लग गई। चिश्ती की दरगाह के सज्जादानशीन के साहबजादे सैफ फरीदी ने अतिथियों को चादरपोशी कराई तथा तबर्रुख की चादर भेंट की। मजार के खादिम पूर्व चेयरमैन बदरुद्दीन, बाबू भाई, अनवार कुरैशी तथा फहीम भाई ने भारी मशक्कत के बाद सेलीब्रिटीज को उनके वाहनों तक पहुंचाया।

    अजहरुद्दीन ने सचिन के सन्यास लेने की बावत कहा कि यह उनका निजी फैसला है। इस फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए। साथ ही नए प्लेयर्स को मौका मिलेगा। वर्तमान टीम में विराट अच्छा खिलाड़ी है। 20-20 क्रिकेट के सवाल पर पूर्व कप्तान ने कहा यह फॉर्मेट नये खिलाड़ियों को मौका दे रहा है। दिल्ली गैंग रेप प्रकरण पर पूर्व कप्तान ने कहा कि इस घटना से मैं भी आहत हूं। भविष्य में ऐसी जघन्य घटना न हो। इसके लिए हमें प्रयास करना चाहिए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर