Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एयरपोर्ट पर जाने से पहले इसे पढ़ लें क्योंकि ये है दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 03:01 PM (IST)

    एक देश से दूसरे देश जाने का साधन हवाई जहाज है और ये एयपोर्ट पर ही लैंड करता है लेकिन कुछ हवाई जहाज ऐसे एयरपोर्ट पर लैंड करते हैं जहां पर एक चूक से जान जाने का खतरा हमेशा बना रहता है। जानें ऐसे ही एयरपोर्ट के बारे में।

    दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट, जहां एक चूक मौत को दावत देती है। आमतौर पर दुनिया में ऐसी कई जगह हैं जो बेहद खतरनाक, चुनौतीपूर्ण और अद्भुत हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कुछ हवाई अड्डे इतने खतरनाक भी है जहां हवाई जहाज को उतारना किसी चुनौती से कम नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही हवाई अड्डों के बारे में बताने जा रहे है जहां टेकऑफ करना बेहद खतरनाक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के खतरनाक हवाई अड्डों में से एक है गुस्ताफ हवाई अड्डा, जो एक सार्वजनिक हवाई अड्डा है। यह कैरेबियन द्वीप पर सेंट जीन गांव में है। ढ़लान पर बने होने के कारण टेकऑफ के लिए यह हवाई अड्डा किसी चुनौती से कम नहीं है। प्रिंस जुलियाना हवाई अड्डा कैरेबियन द्वीप का ही मुख्य हवाई अड्डा है और यहां हवाई जहाज को उतारना मतलब मौत को चुनौती देना है।

    पढ़ें- फोन उठाते ही क्यों बोलते हैं ‘हैलो’, इस लव स्टोरी में छिपी है वजह

    नेपाल का तेनजिंग हिलेरी हवाई अड्डा कहने को दूसरे हवाई अड्डा के मुकाबले छोटा है लेकिन इसे दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डा की सूची में शामिल किया गया है। जिब्राल्टर अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा ब्रिटिश शासित प्रदेश जिब्राल्टर में है जो यूनाइटेड किंगडम के रक्षा मंत्रालय के अंर्तगत कार्य करता है।

    इस हवाई अड्डे को भी दुनिया के सबसे खतरनाक और चुनौतीपूर्ण हवाई अड्डों की सूची में शामिल किया गया है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें