Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिनीज बुक में दर्ज सबसे छोटी कार

    दुनिया की सबसे छोटी कार जो सुरक्षित तरीके से सड़क पर चलाई जा सके, गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हो चुकी है। इस कार की ऊंचाई मात्र 25 इंच और लंबाई चार फीट है। इसमें बमुश्किल बस एक इंसान यानी कार चालक ही सवारी कर सकता है।

    By Edited By: Updated: Wed, 18 Sep 2013 12:00 PM (IST)

    वाशिंगटन। दुनिया की सबसे छोटी कार जो सुरक्षित तरीके से सड़क पर चलाई जा सके, गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हो चुकी है। इस कार की ऊंचाई मात्र 25 इंच और लंबाई चार फीट है। इसमें बमुश्किल बस एक इंसान यानी कार चालक ही सवारी कर सकता है। देखने में भले ही ये कार खिलौने जैसी लगे लेकिन इंजन समेत इसके सभी कलपुर्जे असली कार जैसे ही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्टम कार निर्माता ऑस्टिन कॉलसन की इस कार ने अमेरिका में पहले ही सबसे छोटी कार होने का तमगा हासिल कर लिया था। इस कार को कानूनी तरीके से सड़क पर चलाया जा सकता है। कॉलसन ने कहा कि वह हमेशा से अपनी कार को गिनीज बुक में दर्ज कराना चाहते थे। उन्हें हमेशा से ही कारों से बहुत प्यार है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह से खुद को गिनीज बुक में दर्ज कराना चाहते थे और उन्होंने जब मौजूदा रिकार्ड कार के विषय में देखा तो उन्होंने तय कर लिया कि वह नया कीर्तिमान बनाकर रहेंगे। कॉलसन की कार माप में 25 इंच यानी करीब दो फीट 1.75 इंच ऊंची और चार फीट व 1.75 इंच लंबी है। इस कार पर टेक्सास राज्य की वेनिटी लाइसेंस नंबर प्लेट भी लगी है जिसपर अंग्रेजी के अक्षरों में आइएम बिग लिखा हुआ है। गिनीज की वेबसाइट के अनुसार कॉलसन को सड़क पर चलने योग्य वाहन के तौर पर उत्तीर्ण होना होगा। इसमें सेफ्टी ग्लास, विंडशीट, विंडशीट वाइपर, सिगनल लाइट, सीट बेल्ट और हार्न आदि सभी आवश्यक मानक हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर