Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है दुनिया का सबसे डरावना स्विमिंग पूल, तैरने के लिये चाहिये कलेजा

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2016 01:17 PM (IST)

    क्या आपने कभी धरती आकाश के बीच बने स्विमिंग पूल के बारे में सुना है। जमीन से 40 फुट की ऊंचाई और 82 फुट लंबा ये स्विमिंग पूल साउथ टायरोल, इटली में है।

    अगर आप भी स्विमिंग के शौकीन हैं तो आपने स्विमिंग पूल तो बहुत देखे होंगे। ये स्विमिंग पूल या तो जमीन पर बने होते हैं या फिर छत पर लेकिन क्या आपने कभी धरती आकाश के बीच बने स्विमिंग पूल के बारे में सुना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन से 40 फुट की ऊंचाई और 82 फुट लंबा ये स्विमिंग पूल साउथ टायरोल, इटली में है। शायद आप सोच रहे होंगे ये इतना ऊंचाई पर है तो क्या हुआ इसमें डरने की क्या बात है।

    आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस स्विमिंग पूल में स्विमिंग करते समय अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है। दरअसल इस स्वीमिंग पूल के बीच में कुछ हिस्से पर पारदर्शी कांच लगा हुआ है, जब आप इतनी ऊंचाई से नीचे देखते हैं तो उस समय ऐसा लगता है जैसे आप आकाश और जमीन के बीच में तैर रहे हैं। इसी तरह पूल में सामने की तरफ भी पारदर्शी कांच लगाया गया है जो किसी की भी हवाईयां उड़ा देता है।

    अगर आप जिंदगी में फिर से रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं तो एक बार इस स्विमिंग पूल का मजा जरूर लें।

    READ: यहां दलदल की पूजा करते हैं लोग, दूर होता है ये कष्ट

    पर्यटकों के लिये किसी अजूबे से कम नही है ये झील