Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खूंखार नक्सली को एक मच्छर के आगे घुटने टेकने पड़े

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 10:04 AM (IST)

    इस मामले को जानने के बाद आप कभी भी मच्छरों को इग्नोर नहीं करेंगे। ये कभी नहीं कहेंगे कि मच्छर की तरह मसल दूंगा। क्योंकि एक मच्छर अगर अपनी पर आ जाए तो नक्सली को भी नहीं छोड़ता, पढ़िए पूरा मामला।

    आमतौर पर लोग बोलते रहते हैं कि मच्छर की तरह मसल दूंगा...लेकिन एक मच्छर क्या नहीं कर सकता। अब इसी मामले को देख लो यहां एक मच्छर ने महिला नक्सली को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

    इन दिनों मच्छरों का कहर हर तरफ फैला हुआ है डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से कोई नहीं बच पाया फिर क्या आम लोग और क्या सेलिब्रिटी इन दिनों सभी मच्छरों का शिकार बने हुए हैं। इन्हीं मच्छरों की वजह से पांच लाख की ईनामी नक्सली महिला को हिरासत में लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- इस शख्स को डॉक्टर्स ने नहीं दिया Appointment तो खुद ही कर लिया ऑपरेशन!

    छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी के पिता को गोली मारने समेत सीआईएसएसफ के सात जवानों को विस्फोट में उड़ाने की वारदात को अंजाम देने वाली खूंखार नक्सली लखे को मच्छर से हार माननी पड़ी।

    कई खूंखार वारदातों को अंजाम देने वाली इस नक्सली महिला को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह एनएमडीसी अस्पताल में मलेरिया का इलाज कराने आई थी। कई दिनों से फरार इस महिला लखेपिताकुम्मा पर बारूदी विस्फोट से सीआईएसएफ के सात जवानों की हत्या और अपने नेता सोनी सोरी पर हमला करने का आरोप है इसके साथ लखे पर दर्जनों भर मामले दर्ज हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें