Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Interesting Fact: पानी में ज्यादा देर रहने पर हमारे हाथ-पैरों की अंगुलियां क्यों सिकुड़ जाती हैं?

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2016 06:21 PM (IST)

    आपने गौर तो हमेशा किया होगा लेकिन इसका जवाब आपको नहीं मिला होगा कि आखिर हाथ पैरों की अंगुलियां पानी में ज्यादा देर रहने पर क्यों सिकुड़ जाती हैं, तो ये रहा आपका जवाब...

    आपने गौर किया होगा कि ज्यादा देर पानी में रहने पर हमारे हाथ और पैर की त्वचा में सिकुड़न हो जाती है ऐसा सभी के साथ होता है लेकिन इस बात का जवाब आपको नहीं पता होगा, सोचा तो बहुत होगा लेकिन जवाब नहीं मिला होगा। इस बात जवाब हम आपको देंगे कि आखिर ऐसा क्यों होता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत से लोगों को ये लगता है कि हमारी त्वचा की परत में पानी जाने से अंगुलियां सूज जाती है और सिकुड़ने लग जाती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है...शोधकर्ताओं के मुताबिक अगर किसी को Nerve Damage की समस्या है तो ऐसा नहीं होगा।

    पढ़ें- फेसबुक पर गाली गलौच वाले पोस्ट करता कौन है, सच्चाई जान सन्न रह जाएंगे!

    इस बार वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने इस बात का हल ढूंढ लिया है कि ऐसा क्यों होता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सिकुड़ी उंगली से गीली चीजों को पकड़ने में आसानी होती है असल में स्किन की नीचे की रक्त वाहिकाओं में बाधा के कारण स्किन सिकुड़ती है।

    हाल में की गयी स्टडी में प्रतिभागियों को अलग-अलग आकार के कंचों समेत कई गीली और सुखी वस्तुएं उठाने को बोला गया। यह कार्य उन्होंने सूखे और 30 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोए हाथों से किया। इस कार्य को करने से पता चला कि सिकुड़ी हुई उंगली वाले हाथों से गीले कंचों को उठाना सूखे हाथों से उठाने से ज्यादा आसान था। लेकिन गीले हाथों का सूखी वस्तुओं को उठाने में कोई असर नहीं हुआ।

    पढ़ें- ऐसे तैयार की जाती हैं 'उस काम' आने वाली डॉल, देखें वीडियो

    यूनाइटेड किंगडम की Newcastle University के एक विकासवादी जीवविज्ञानी, Tom Smulders कहते हैं, "इससे पता चलता है कि गीले सामान को संभालने की परिस्थितियों में सिकुड़ी हुई उंगलियां बिलकुल वैसे ही काम करती हैं जैसे गाड़ी के पहियों पर बने ट्रेड्स सड़क पर उसकी ग्रिप को बेहतर बनाते हैं।"

    तो पता चला कि आखिर ये अंगुलिया पानी में ज्यादा देर रहने पर क्यों सिकुड़ जाती हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner