ड्राइवरलेस ट्रक ने पूरा किया अपना पहला असाइनमेंट
एप आधारित सर्विस उबर ने सेल्फ ड्राइविंग ट्रक बनायी है जिसने अपना पहला असाइनमेंट बखूबी पूरा किया।

नई दिल्ली (जेएनएन)। बिना ड्राइवर के गाड़ी को चलता देख किसी के मन में भी भूत का खौफ पैदा हो जाएगा। पर डरने का नहीं क्योंकि टेक्नोलॉजी के बदौलत ड्राइवरलेस गाड़ी अस्तित्व में आ गयी है। एप आधारित कैब सर्विस ‘उबर’ की बनाई हुई स्पेशल ट्रक ने बिना ड्राइवर ही अपनी मंजिल तय की। ‘सेल्फ ड्राइविंग’ टेक्नोलॉजी वाली इस स्पेशल ट्रक को ‘ओटो’ ने तैयार किया है। इसकी पहली डिलीवरी अमेरिका के कोलोराडो में हुई। जिसमें बीयर कैन को मंजिल तक पहुंचाया गया।
विशेषताएं-
यह ट्रक ‘सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी’ पर आधारित है। 18 पहियों वाला यह ट्रक फुल स्पीड पर चलती है। ट्रक कैमरा, रडार और सेंसर की मदद से ट्रक चलता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।