Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद खूबसूरत है ये गांव यहां सड़क नही केवल हैं नहरें

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 12:32 PM (IST)

    नहरों से घिरे इस गांव में आपको कही भी जाना हो तो बोट से ही जा सकते हैं। यहां इलेक्ट्रिक मोटर से नाव चलती है और इसी के जरिये लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं।

    बेहद खूबसूरत है ये गांव यहां सड़क नही केवल हैं नहरें

    नीदरलैंड में गिएथूर्न नाम का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है इसे दक्षिण का वेनिस या नीदरलैंड का वेनिस भी कहा जाता है। यह एक बहुत ही प्यारा सा गांव हैं जहां एक भी सड़क नही है गांव में न गाड़ी दिखेगी न बाइक लेकिन इस गांव की खूबसूरती देखकर आप यही बसने के लिए तैयार हो जाओगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहरों से घिरे इस गांव में आपको कही भी जाना हो तो बोट से ही जा सकते हैं। यहां इलेक्ट्रिक मोटर से नाव चलती है और इसी के जरिये लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं। 

    कुछ लोगों ने एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लकड़ी के छोटे-छोटे पुल भी बना लिये हैं। इस गांव की स्थापना 1230 में हुई थी यहां इतना पानी 1170 में आयी एक भयंकर बाढ़ से आया था।

    धीरे-धीरे लोगों ने यहां नहर बनानी शुरु कर दी। तब, शायद किसी को यह अंदाजा भी नहीं होगा कि नहरों के कारण यह जगह दुनिया के नक्शे पर खूबसूरत पर्यटक स्थल के रूप में छा जाएगी।

    इस गांव से कुल 7.5 किलो मीटर लम्बी नहरें निकलती है। वर्ष 1958 में डच कॉमेडी फिल्म फेनफेयर की शूटिंग यहां होने के कारण गिएथूर्न विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हो गया।

    यह भी पढें : 

    मॉडलिंग की ग्लैमरस दुनिया छोड़ ये मॉडल अब सड़कों पर बेचती है खाना


    अजीबोगरीब परंपरा: जब मां की सौतन बन गयी बेटी