Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां टूरिस्ट छोड़ जाते हैं अपने अंडरगार्र्मेंटस

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2015 01:00 PM (IST)

    दक्षिणी अफ्रीका में रहने वाले फ्रैंक रोनाल्ड ने कभी सपने मे भी नही सोचा था कि उनकी बार शॉप एक दिन टूरिस्ट प्लेस बन जाएगी। हुआं यूं कि फ्रैंक के एक मित्र ने मजाक में शॉप के बोर्ड पर पेंट से 'रॉनीज शॉप' की जगह 'रॉनीज सेक्स शॉप' लिख दिया।

    Hero Image

    दक्षिणी अफ्रीका में रहने वाले फ्रैंक रोनाल्ड ने कभी सपने मे भी नही सोचा था कि उनकी बार शॉप एक दिन टूरिस्ट प्लेस बन जाएगी। हुआं यूं कि फ्रैंक के एक मित्र ने मजाक में शॉप के बोर्ड पर पेंट से 'रॉनीज शॉप' की जगह 'रॉनीज सेक्स शॉप' लिख दिया। अपने नाम की वजह से यह शॉप वहां आने-जाने वाले टूरिस्टों के बीच प्रसिद्ध हो गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग इस बार में शराब तो पीते ही हैं साथ ही इसके नाम को भी काफी पसंद कर रहे हैं। अंदर से यह एक बार शॉप की तरह ही है। फ्रैंक का कहना है कि नाम की वजह से ही उनकी बार शॉप इतनी प्रसिद्ध हो गयी है। उन्होंने अपनी बार शॉप के नाम से टी-शर्ट भी प्रिंट करवायी हैं जिसे पहनकर टूरिस्ट बड़े शौक से फोटो भी खिंचवाते हैं।

    फ्रैंक का कहना है कि नाम की वजह से ही दिनोंदिन यहां आने वाले पर्यटकों संख्या बढ़ती जा रही है।

    अब यहां आने वाले पर्यटकों ने भी एक ट्रेंड बना लिया है। वह अपनी अंडरगार्र्मेंटस पर कमेंट लिखकर शॉप की छत पर टांग जाते हैं। फ्रैंक के मित्र द्वारा किया गया मजाक फ्रैंक के लिये वाकई फायदेमंद रहा। यहां एक दिन में लगभग 250 टूरिस्ट आ जाते हैं।