Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की वो जगहें जहां पर विदेशियों को जाने की इजाजत है लेकिन इडियन्स को नहीं

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2016 01:56 PM (IST)

    ये बात हजम करना बेहद मुश्किल है लेकिन सच है...अब हमारे ही देश में ऐसी जगहें हैं जहां पर हम भारतीयों का जाना बैन है...

    हम लोगों के लिए यह मानना खासा मुश्किल है कि भारत में ही कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां भारतीयों को प्रवेश की इजाजत नहीं। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही पांच जगहों के बारे में जहां विदेशी तो जा सकते हैं, मगर हम भारतीय नहीं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्री कसोल कैफे, कसोल, हिमाचल प्रदेश

    हिमाचल प्रदेश के कसोल में स्थित यह कैफे साल 2015 में उस वक्त सुर्खियों में आया, जब खबर आई कि इसके मालिक ने एक भारतीय महिला को सर्व करने से मना कर दिया, जबकि इस्राइलियों का यहां स्वागत है। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था, हालांकि कैफे मालिक का कहना है कि यहां आने वाले ज्यादातर भारतीय पर्यटक पुरुष होते हैं, जो कि यहां दूसरे पर्यटकों से दुर्व्यवहार करते हैं।

    पढ़ें- आपको पता है...पैसा कैसे बनता है और कैसे खत्म कर दिया जाता है?

    फॉरनर्स ओनली बीच, गोवा

    गोवा में कई ऐसे निजी बीच हैं, जहां भारतीयों को जाने से रोका जाता है। यहां के बीच मालिकों का तर्क है कि ऐसे वे 'बीकीनी पहने विदेशी पर्यटकों' को छेड़खानी से बचाने के लिए करते हैं, (मानों बस भारतीय ही ऐसी हरकतें हैं)। हालांकि उनका तर्क जो भी हो, मतलब साफ है- भारतीय यहां ना आए।

    पुदुच्चेरी के 'फॉर्नर्स ओन्ली' बीच

    गोवा की ही तरह यहां भी कई बीच पर केवल विदेशियों को ही जाने की इजाजत है, भारतीयों को नहीं और वजह भी वहीं बताते हैं 'नजरों का फेर'...

    पढ़ें- क्योंकि औरतें करती हैं यहां पर राज तो मर्दों के साथ होता है जानवरों जैसा सलूक

    ब्रॉडलैंड लॉज, चेन्नई, तमिलनाडु

    चेन्नई में 'फिरंग' के तौर पर नाम बना चुका यह लॉज शख्त तौर पर 'नो इंडियन पॉलिसी' पर चलता है। लॉज में वही लोग ठहर सकते हैं, जिनके पास विदेशी पासपोर्ट है। अपनी भेदभाव वाली नीतियों की वजह से यह लॉज पिछले कुछ वर्षों के दौरान सुर्खियों में भी रहा।

    यूनो-इन होटल, बेंगलुरु, कर्नाटक

    बेंगलुरु में स्थित यह होटल साल 2012 में खास तौर से जापानी लोगों के लिए बनाया गया था। हालांकि जल्द ही यह विवादों में घिर गया, जब कई ऐसे मामले सामने आए, जहां होटल स्टाफ ने कथित रूप से भारतीयों को रूफ टॉप रेस्त्रां में जाने से रोक दिया। ऐसे में इसे लेकर वहां खासा विवाद हुआ और साल 2014 आते-आते ग्रेटर बैंगलोर सिटी कॉर्पोरेशन ने जातीय भेदभाव के आरोप में इस होटल को बंद करवा दिया।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें