Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर कोई दीवाना है इनके जादुई हेयर स्टाइल का

    इस महिला के जादुई हेयर स्टाइल का हर कोई दीवाना है। जेय नाम की इस महिला के हेयर स्टाइल की दीवानगी इतनी बढ़ चुकी है हर कोई इस स्टाइल को अपनाना चाहता है। दरअसल जेय के बाल सामान्य काले ही नजर आते हैं लेकिन जैसे

    By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 23 Nov 2015 12:50 PM (IST)

    इस महिला के जादुई हेयर स्टाइल का हर कोई दीवाना है। जेय नाम की इस महिला के हेयर स्टाइल की दीवानगी इतनी बढ़ चुकी है हर कोई इस स्टाइल को अपनाना चाहता है।

    दरअसल जेय के बाल सामान्य काले ही नजर आते हैं लेकिन जैसे ही वो अपने बालों में हाथ फेरती है उसके बालों में इंद्रधनुषी चटकदार रंग दिखायी देते हैं। जेय ने अपने बालों की ऊपरी लेयर को तो काला ही रखा है लेकिन अंदर की लेयर को इंद्रधनुषी रंगों में कलर करवा रखा है। जेय के अनुसार किसी एक्सपर्ट से बालों पर इस तरह लेयर वाइज रंग करवाने का खर्च 10 से 15 हजार रूपए तक आता हैं। लोगों को जेय का यह हेयर स्टाइल काफी आकर्षक लग रहा हैं। जेय जहां भी जाती हैं सबकी निगाहें उन पर ही टिक जाती है। इंटरनेट पर भी उनके इस आकर्षक हेयर स्टाइल का वीडियो खूब देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें