Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ये मंदिर भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हुआ

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2016 12:10 PM (IST)

    अभी तक आपने फिल्मों के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बारे में सुना होगा लेकिन अब मंदिरों के लिए भी ये होड़ लग गई है।

    देश के कुछ ऐसे मंदिर हैं, जिनकी कमाई सौ करोड़ रुपये सालाना से अधिक है। अब उन्हीं मंदिरों की सूची में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का नाम भी जुड़ गया है। पिछले तीन साल में मंदिर की कमाई सौ करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कमाई उसे दान और बैंकों में जमा रकम पर मिले ब्याज से हुई है। तीन साल पहले उसकी कमाई 67 करोड़ रुपये सालाना थी। अभी यह कमाई और बढ़ने की संभावना जताई गई है।

    पढ़ें- अगर पत्नी से करते हैं प्यार तो इस जगह पर ना जाना यार!

    पर्यटन विभाग के अनुसार 2015 में करीब 1.27 करोड़ भक्तों ने मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन किए थे। सौ करोड़ी क्लब में शामिल देश के अन्य मंदिरों पर एक नजर :

    पद्नाभस्वामी मंदिर, केरल
    तिरुवनंतपुरम स्थित भगवान विष्णु के इस मंदिर की कुल संपत्ति एक लाख करोड़ रुपये की है। यह विश्व का सर्वाधिक समृद्ध हिंदू मंदिर है। तिरुपति बालाजी, आंध्र प्रदेश चित्तूर जिले में बने इस मंदिर को पिछले साल ही दान समेत विभिन्न स्रोतों से 900 करोड़ रुपये मिले हैं। भक्तों की संख्या के मामले में यह मंदिर विश्व में प्रथम स्थान पर है। सालाना यहां औसतन चार करोड़ भक्त आते हैं।

    पढ़ें- बुलेट चलाओगे तो जाओगे जेल, ऐसा क्यों है यहां पता चलेगा

    श्री सिरडी साईं बाबा, नासिक
    साईं बाबा के इस मंदिर में सालाना लाखों श्रद्धालुआते हैं। मंदिर की कुल संपत्ति 540 करोड़ रुपये है।

    सिद्धि विनायक मंदिर, मुंबई
    सालाना लाखों श्रद्धालु इस मंदिर में आते हैं। मंदिर की कुल संपत्ति 125 करोड़ रुपये है।

    सबरीमाला मंदिर, केरल
    पथनमथिट्टा जिले में स्थित इस मंदिर की कुल संपत्ति 105 करोड़ रुपये है। यहां सालाना दस लाख से अधिक लोग आते हैं।

    पढ़ें- 33 साल पहले मां से प्लेन खरीदने का किया था वादा और लेकर ही लौटा ये बेटा

    वैष्णो देवी मंदिर, कटरा
    मंदिर में सालाना एक करोड़ श्रद्धालु आते हैं। मंदिर की संपत्ति पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें