Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने ट्विट किया कि वो नास्तिक है और मिली 10 साल जेल की सजा

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2016 02:34 PM (IST)

    उस पर करीब चार लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। 28 साल के इस व्यक्ति ने गिरफ्तारी से पहले उसने 600 ट्वीट किए थे।

    सऊदी अरब में एक व्यक्ति के इस ट्वीट ' मैं नास्तिक हूं' करने पर 10 साल की जेल और 2,000 कोड़े बरसाने सजा सुनाई गई है। इतना ही नहीं उस पर करीब चार लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। 28 साल के इस व्यक्ति ने गिरफ्तारी से पहले उसने 600 ट्वीट किए थे। हालांकि इसका नाम उजागर नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने अपनी पोस्ट पर यह भी लिखा था कि उसे अपने विचारों को व्यक्त करने की आजादी है। आपको बता दें कि सऊदी के कानून के तहत नास्तिक होने को आतंकवादी समझा जाता है। पुलिस की मानें तो उसने ट्वीट के जरिए कुरआन की आयतों का उपहास उड़ाया था।

    पढ़ें- मरने के लिए छत से कूदा लेकिन जिस महिला पर गिरा उसे मार दिया

    उसने आरोप लगाया कि सभी नबी ने झूठ बोला है। इसकी धार्मिक शिक्षा नफरत फैलाने वाली है और उसने ईश्वर के अस्तित्व को भी नकारा था। एक मानवाधिकार कार्यकर्ता जो स्टोर्क ने कहा कि सऊदी अधिकारी अपनी नीतियों की आलोचना कभी नहीं बर्दाश्त करते हैं।

    लेकिन हाल ही में इन कानूनों और नियमों ने किसी भी महत्वपूर्ण अभिव्यक्ति को लगभग आतंकवाद के अपराधों में बदल दिया है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner