Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जगह पर दफन है खरबों का खजाना लेकिन जो भी गया वापस नहीं आया

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2016 06:42 PM (IST)

    हमारे देश में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर संपत्ति का भंडार है लेकिन वो जगह खतरे से खाली नहीं है उन्ही में एक जगह ये भी है।

    भारत के पौराणिक और गौरवमयी इतिहास में हरियाणा का प्रमुख स्थान है। यह अपनी ऐतिहासिक इमारतों और मुगलकाल से जुड़ी कई यादों को अपने अन्दर समेटे हुए है। यहां एक जगह है जो शाहजहां द्वारा बनाया गया था – ‘चोरों की बावड़ी’, इतिहास में इसकी खास जगह बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे स्वर्ग का झरना भी कहा जाता है। कहा जाता है कि सदियों पहले बनी इस बावड़ी में अरबों का खज़ाना छुपा हुआ है। यही नहीं इसमें सुरंगों का जाल है जो दिल्ली, हिसार और लाहौर तक जाता है। लेकिन इन बातों का इतिहास में कहीं कोइ उल्लेख नहीं मिलता, यह रहस्यमयी बना हुआ है।

    पढ़ें- मुंबई अंडरवर्ल्ड का असली डॉन दाऊद नहीं बल्कि कोई और था, जानिए

    बावड़ी को लेकर वैसे तो कई कहानियां गढ़ी गयी हैं, सबसे प्रमुख है ज्ञानी चोर की कहानी जो कि एक शातिर चोर था। धनवानों को लूटता और इस बावड़ी में छलांग लगाकर गायब हो जाता था। अब अनुमान यह लगाया जाता है कि ज्ञानी चोर का अरबों खज़ाना इसी में दफन है। जो भी इस बावड़ी के अन्दर गया वह यहां के भुल भुलैया में ही खो गया।

    पढ़ें- उल्टा-पुल्टा घरः यहां सब कुछ उल्टा नजर आएगा, यकीन नहीं आता तो इस वीडियो को देख लें

    कई जानकार इस जगह को सेनाओं की आरामगाह बताते हैं । उनका कहना है कि रजवाड़ों की आपसी लड़ाई के बाद राजाओं की सेना यहां रात को विश्राम करती थी। लेकिन आज तक खज़ाने के रहस्य को कोई सुलझा नहीं पाया।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें