Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है भारी भरकम बाइक जानिए किन चीजों से बनी है ये

    आपने कई तरह की बाइक देखी होंगी लेकिन इस बाइक की बात अलग है...पहले तो ये सबसे भारी बाइक मानी जा रही है दूसरा इस बाइक का स्टाइल दूसरी बाइक्स से बेहद अलग लेकिन इससे बड़ी बात ये है कि

    By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2016 04:25 PM (IST)

    अभी तक आपने कई तरह की बाइक्स देखी होंगी। लेकिन आज हम आपको जिस बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं ऐसी बाइक न आपने देखी होगी और न ही ऐसी बाइक के बारे में आपने कभी सुना होगा। दरअसल, जर्मनी के एक शख्स ने ऐसी बाइक तैयार की है जो अपने आपमें ही नायाब है। बताया जा रहा है कि जिस भी दिन यह भारी भरकम बाइक सड़क पर निकलेगी एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी भरकम बाइक को देखकर उड़ जायेंगे आपके होश
    मिली जानकारी के अनुसार, जर्मनी में रहने वाले Frank Dose नाम के शख्स ने दुनिया की सबसे भारी भरकम बाइक बनाई है। इस बाइक को बनाकर वो अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने से बस एक कदम दूर है। बताया जा रहा है कि इस भारी भरकम बाइक का वजन 940 किलो है।

    आइये अब हम आपको इस बाइक की खासियत से रूबरू कराते हैं। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है इसके टायर। बाइक में ट्रैक्टर के टायर से भी बड़े टायर लगे है। फ्रैंक को बस अब इसे 500 यार्ड तक चलाकर दिखाना है, जिसके बाद इसे दुनिया की सबसे बड़ी बाइक में शामिल कर दिया जाएगा।

    पढ़ें- क्या आप भी iPhone यूज कर रहे हैं? फोन में इस छोटे से छेद के बारे में नहीं जानते होंगे

    आपको बता दें की इस भारी भरकम बाइक बनाने वाले फ्रैंक जर्मनी के छोटे गांवो से आते है। उन्होंने बताया कि इसको तैयार करने में उन्हें स्क्रैप धातु और दो बड़े टॉयरों का इस्तेमाल किया है।

    फ्रैंक का कहना है कि उन्होंने इस बाइक को बनाने की शुरूआत इसी साल मार्च में की थी। जिसमें कम से कम £3,500 (लगभग तीन लाख रूपए) का खर्चा हुआ।

    फिलहाल सबसे बड़ी बाइक का रिकॉर्ड बैल्जियम के Jeff Peeters के पास है। जिनके बाइक का वजन करीब 860 किलो है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें