Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शख्स ने कूड़ेदान को बना लिया आशियाना

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 10:56 AM (IST)

    यह घर देखने में बिलकुल बड़े से कूड़ेदान जैसा दिखता है। इसमें कूड़ा डालने के लिए आने वाले लोग कमिंग्स को देखकर डरकर भाग जाते हैं।

    इस शख्स ने कूड़ेदान को बना लिया आशियाना

    वाशिंगटन, एजेंसी। जिस कूड़ेदान के पास से गुजरने पर लोग अपनी नाक बंद कर लेते हैं, उसी कूड़ेदान को न्यूयॉर्क के रहने वाले एक शख्स ने पिछले दस महीनों से अपना घर बना रखा है। वह भी सोलर पैनल और यूएसबी पोर्ट से लैस। दरअसल डैमियन कमिंग्स नाम का शख्स पिछले सात साल से बेघर था। एक दिन उसने बेघर होने का अभिनय कर रहे दो लोगों के साथ अपना ठिकाना और खाना बांटा। उसकी इस दयालुता से प्रभावित होकर उन दोनों लोगों ने 1500 डॉलर का एक लकड़ी का छोटा सा घर कमिंग्स के लिए बनाया। यह घर देखने में बिलकुल बड़े से कूड़ेदान जैसा दिखता है। इसमें कूड़ा डालने के लिए आने वाले लोग कमिंग्स को देखकर डरकर भाग जाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिंग्स मैनहैटन में अपने अनोखे घर में आराम से रह रहे हैं और उनके दोनों दोस्त उनके लिए असली घर खरीदने की कोशिश में जुटे हैं।

    यह भी पढ़ें

    परंपरा के नाम पर यहां दुधमुंहे बच्चों के ऊपर लगाई जाती है छलांग 


    आखिर क्यों पांच दिनों तक पति से अंजान रहती हैं यहां कि महिलाएं