Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरबों रुपए की हेराफेरी में फंसी ये लड़की फेसबुक पर पोस्ट की थी तस्वीरें

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 10:07 AM (IST)

    पिछले कुछ महीनों से अनासतासिया सोशल मीडिया में अपनी लग्जरी लाइफ की तस्वीरें शेयर कर रही थी। ये तस्वीरें ऐसी थी कि हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी तस्वीरों में कभी वे करोड़ों की कार में बैठकर सेल्फी लेती नजर आई

    मॉस्को। रूस में रहने वाली अनासतासिया त्रेन्सचिकोवा को सोशल मीडिया में अपनी लग्जरी लाइफ की फोटोज शेयर करना भारी पड़ गया। अनासतासिया की इन तस्वीरों ने उसे जेल के पीछे पहुंचा दिया है।

    मिडिल क्लास से ताल्लुक रखने वाली 22 वर्षीय अनासतासिया ने हाल ही में मॉस्को यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पिछले कुछ महीनों से अनासतासिया सोशल मीडिया में अपनी लग्जरी लाइफ की तस्वीरें शेयर कर रही थी। ये तस्वीरें ऐसी थी कि हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी तस्वीरों में कभी वे करोड़ों की कार में बैठकर सेल्फी लेती नजर आई, तो कभी महंगे रेस्त्रां में वाइन के साथ ऑइस्टर का टेस्ट लेते हुए और अपने घर में शेर के शावक को खिलाते हुए नजर आई। इन तस्वीरें से निकली इन बातों को पुलिस तक पहुंचने में ज्यादा वक्त नही लगा। बस फिर क्या था पुलिस ने भी अनासतासिया की जांच शुरू कर दी। इस दौरान उसके साथ के पांच अन्य लोगों का भी पता चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल अनासतासिया उस गैंग में थी जो बिजनेसमैनों की ब्लैक मनी को विदेशी बैंकों में पहुंचाने का काम करता थी। जांच में पता चला कि अब तक ये गैंग करीब 10 अरब रुपए की लॉन्ड्रिंग कर चुका थे। ये लोग पैसा लेकर विदेश पहुंचते थे और वहां जाकर बिजनेसमैनों के संबंधित अकाउंट में पैसा जमा करा देते थे। गैंग को इसके बदले में 2.5 फीसदी कमीशन मिलता था। इसके अलावा मुफ्त में विदेशों की यात्राएं और महंगे होटलों में रूककर मौज मस्ती करने का मौका भी। पुलिस ने इस मामले में अनासतासिया के साथ उसके अन्य पांच साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अब पुलिस इनसे बिजनेमैनों के नाम उगलवा रही है, जिन्होंने अपनी ब्लैक मनी विदेशों में जमा करवाई।

    READ: आत्महत्या करना चाहती थी ये महिला,16 माह में बदल गयी जिंदगी

    इस खूबसूरत लड़की को मारने पर है 10 लाख डॉलर का इनाम