बाप रे बाप! इस पिता ने कर ली अपनी ही बेटी से शादी
एक पिता ने अपनी बेटी से शादी कर ली...अब आपके मन में भी तरह-तरह के सवाल कौंध रहे होंगे कि ऐसा कौन सा बाप होता है जो अपनी ही बेटी से शादी करके घर बसा ले लेकिन ये मामला थोड़ा अलग है तो आप ही पढ़कर तय कीजिए सही और गलत का फर्क।
पिता ने कर डाली अपनी ही बेटी से शादी। शादी एक पवित्र बंधन है। शादी दो दिलों का मेल होती है लेकिन आप यह खबर पढ़कर जरूर हैरान हो जाएंगे। क्या कोई बाप अपनी ही बेटी से शादी कर सकता है? जी हा ऐसा ही कुछ हुआ लंदन में जहां एक आदमी ने अपनी 16 महिने की बेटी से शादी कर ली। ऐसा उसने क्यों किया ये तो आपको खबर पढ़कर ही पता चल पाएगा।
पढ़ें- मिलिए करोड़पति मुर्गी से जिसके पास हैं लग्जरी गाड़ियां और सोने का बिस्तर
पढ़ें- इंसानियत की मिसालः जब एक हिंदू पड़ोसी का मुस्लिम युवकों ने किया अंतिम संस्कार
दरअसल लंदन के रहने वाले एंडी बर्नार्ड ने अपनी 16 महिने की बेटी पॉपी माई से शादी इसलिए की क्योंकि पॉपी को ब्रेन कैंसर है और अब वो चंद दिनों की मेहमान है। जब ये बात एंडी को पता चली तो उन्होंने अपना वो सपना पूरा किया जो उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के बाद अपनी आंखों में बसाया था कि एक दिन उनकी गुड़िया रानी दुल्हन बनेगी लेकिन एंडी का ये सपना इस तरह पूरा होगा इस बात की कल्पना भी उन्होंने नहीं की थी।
फिलहाल पूरा परिवार पॉपी के इलाज में लगा है और हर पल ऊपर वाले से दुआ कर रहा है कि शायद वो कोई चमत्कार कर दे।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।