Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी हाथी को बोलते हुए सुना है नहीं ना...तो यहां सुना और देखो

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2016 03:39 PM (IST)

    क्या आपने कभी सुना है कि हाथी बोलता हो...नहीं ना तो आज एक ऐसे हाथी से मिलते हैं जो इंसानों की तरह बात कर सकता है। इस हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    हाथी सामान्य तौर पर देखने को मिल ही जाते हैं, आपने भी जरूर देखें होंगे। यह एक सीधा-साधा जानवर होता है जो की पूरी तरह से शाकाहारी होता है। हाथी बहुत से कामों में मानव के भी सहायक होते हैं। भारत के केरल सहित कई प्रदेशों में हाथी आसानी से देखने को मिल जाते हैं पर आज हम आपको एक ऐसे हाथी के बारे में बता रहें हैं जो की सामान्य हाथियों से कहीं अलग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असल में ये एक ऐसा हाथी है जो की सामान्य लोगों की तरह बोल सकता है और इसका यही गुण इस हाथी को अन्य हाथियों से खास बनाता है, आइये जानते हैं इसके बारे में।

    ये साउथ कोरिया का एक एशियाई हाथी है, इसका नाम “कौशिक” है। इस हाथी की खासियत ये है कि यह हाथी अपनी सूंड को अपने मुंह में दबा कर आम लोगों के जैसे ही कुछ शब्द बोल सकता है। यह हाथी फिलहाल हैलो, गुड और नो जैसे अंग्रेजी के शब्द आसानी से बोल लेता है और इसी कारण इस हाथी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहें हैं।

    पढ़ें- इस अनोखी परंपरा के जाल से बचने के लिए लड़कियां घर छोड़कर भाग रही हैं

    ये हाथी जब इंसानो की तरह कुछ शब्द बोलने की कोशिश करता है तो अपनी सूंड को होंठो की तरह से प्रयोग करता है हालांकि कई जीव वैज्ञानिक इस हाथी के बोलने की तकनीक का अध्ययन कर चुके हैं पर अभी तक वे इस हाथी की इस बोलने की तकनीक को समझ नहीं पाए हैं। खैर हम आपको दिखा रहें हैं इस हाथी की एक वीडियो।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें