बदला लेने के लिए कुत्ते को काटा
शठे शाठयम समाचरेत की सूक्ति हम सभी जानते हैं और यदा-कदा उस पर अमल भी करते हैं। लेकिन कई बार इस सूक्ति पर अमल बड़ी हास्यास्पद स्थिति पैदा कर देता है। उस स्थिति में बदला और बेवकूफी के बीच की बारीक रेखा समझ में आ जाती है।
मैड्रिड। शठे शाठयम समाचरेत की सूक्ति हम सभी जानते हैं और यदा-कदा उस पर अमल भी करते हैं। लेकिन कई बार इस सूक्ति पर अमल बड़ी हास्यास्पद स्थिति पैदा कर देता है। उस स्थिति में बदला और बेवकूफी के बीच की बारीक रेखा समझ में आ जाती है।
ऐसे ही एक घटनाक्रम में जब कुत्ते ने महिला को काट खाया तो साथ में जा रहे महिला के पति ने कुत्ते को काट कर दुष्ट के साथ दुष्टता का व्यवहार वाला नमूना पेश कर दिया। वाकया कुछ ऐसा हुआ कि यहां के रहने वाले ये मियां-बीवी रोजाना शाम को पार्क में सैर करने जाया करते थे। साथ में अपने पालतू कुत्ते को भी ले जाते थे। एक दिन पार्क में मौजूद एक दूसरे लैब्राडोर कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। पत्नी के जख्मों को देखकर आगबबूला हुए पति ने नतीजे से बेपरवाह कुत्ते को दबोच लिया कुत्ते को सबक सिखाने के लिए उसे काट लिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।