Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    96 साल पहले हुई थी मौत, आज भी झपकती हैं इस लाश की पलकें

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2016 07:44 PM (IST)

    मौत तो सबकी होनी है ये प्रकृति का नियम है लेकिन ये कैसा मामला है कि एक व्यक्ति की मौत हुए 96 साल हो गए हैं लेकिन उसकी पलकें आज भी झपकती हैं।

    मौत के बाद क्या होता है, यह तो शायद ही किसी को पता हो। लेकिन मरने के बाद भी यदि आपकी आंखें झपकती रहें तो इससे अद्भुत और क्या हो सकता है! कुदरत का यह करिश्मा इटली के सीसिली की राजधानी पैलरमो में देखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्लीपिंग ब्यूटी' टैग से प्रचलित हो रही दो वर्षीय रोजालिया लोबरडो, जिसकी मौत 1920 में ही हो गई थी, उसे कब्र में आंखें झपकाते देखा गया है। इस अनोखी घटना पर जानकारी देते हुए एक इटैलियन अखबार के अनुसार, 1920 में मरे 8000 लोगों के कब्र को पैलरमो के एक कॉनवेंट में संरक्षित रखा गया है। जिसके दौरान यह बात सामने आयी है, लोबरडो को कब्र में पलकें झपकाते पाया गया है।

    पढ़ें- इंसान तो इंसान ये बैल भी है समलैंगिक!

    यह अद्भुत खबर इतनी तेजी से फैल रही है कि लोग भी इस असाधारण घटना की झलक पाने के लिए दूर-दूर से सीसिली की ओर रूख कर रहे हैं। हालांकि कब्र के निरीक्षक, डैरियो के अनुसार यह सिर्फ प्रकाश द्वारा उत्पादित एक ऑपटिकल भ्रम है।

    खैर, इस मामले से पर्दा तब हटा जब लोबरडो के शव को एक सील किए हुए ग्लास के ताबूत में शिफ्ट किया गया। ताबूत के निरीक्षक ने कहा कि शव की आंखें पूरी तरह से बंद नहीं हैं, जिसकी वजह से इस तरह की अटकलें तेज हो रही हैं।

    पढ़ें- लेस्बियन हो गई प्रेगनेंट, सच्चाई जानकर चौंकना मत!

    रोजालिया का यह रहस्य 2009 में खुला था, जब रोजालिया के पिता के मित्र द्वारा शव के सफल संरक्षण के पीछे रासायनिक सूत्र की खोज की गई थी। बहरहाल, मौजूदा समय में बच्ची के शव को ग्लास के ताबूत में सुरक्षित हालात में संरक्षित रखा गया है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner