Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वैज्ञानिक ने की भविष्यवाणी, इतने सालों बाद जीवित नहीं रह पाएगा इंसान

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2016 02:14 PM (IST)

    74 वर्षीय प्रोफेसर ने कहा, पिछले 50 सालों में ब्रह्माांड की तस्वीर काफी बदल चुकी है।

    दुनिया के जाने-माने भौतिक विज्ञानी स्टीफेन हॉकिंग ने आगाह किया है कि धरती पर इंसान एक हजार साल बाद जीवित नहीं रह पाएगा। इसलिए उसे रहने लायक दूसरे ग्रह की तलाश करनी होगी। हॉकिंग ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि हम दूसरे ग्रह को खोजे बिना धरती पर एक हजार साल और जीवित रह पाएंगे।' उन्होंने भविष्य की यह भयावह तस्वीर ब्रह्माांड और मानव की उत्पत्ति विषय पर व्याख्यान के दौरान पेश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    74 वर्षीय प्रोफेसर ने कहा, पिछले 50 सालों में ब्रह्माांड की तस्वीर काफी बदल चुकी है। मुझे खुशी है कि अगर मैंने इसमें थोड़ा भी योगदान दिया है। वास्तव में हम इंसान प्रकृति के बुनियादी कण मात्र हैं। हम उस नियम को समझने के करीब हैं जिससे हम और ब्रह्माांड संचालित होते हैं। हॉकिंग का यह अनुमान है कि मंगल ग्रह पर मानव के रहने लायक बस्ती अगले 100 सालों में भी नहीं बन पाएगी। इसका मतलब यह हुआ कि इसके लिए उन्हें और गंभीर होना चाहिए।

    पढ़ें- भारत के इन बाजारों की सच्चाई के बारे में सुनकर हैरान रह जाएंगे आप !

    पढ़ें- इस युवती को है 'अजब एलर्जी', जिसके चलते पति भी रहता है दूसरे कमरे में