Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनवाएंगे! बोलने वाला टैटू, आइए सुनते हैं हाथ पर बने टैटू की आवाज

    By abhishek.tiwariEdited By:
    Updated: Fri, 19 May 2017 04:23 PM (IST)

    आपने तरह-तरह के डिजाइन वाले टैटू देखे होंगे लेकिन कभी बोलने वाला टैटू सुना या देखा है। मार्केट में इन दिनों ऐसा ही टैटू चर्चा में है जो बोल-बोलकर सबको ...और पढ़ें

    Hero Image
    बनवाएंगे! बोलने वाला टैटू, आइए सुनते हैं हाथ पर बने टैटू की आवाज

    यह है साउंडवेव टैटू

    अभी तक हम लोगों ने लाइट वाले टैटू या फिर नए-नए तरह के टैटू बनवाए होंगे। लेकिन अब बोलने वाला टैटू ट्रेंड में आया है। अमेरिका में रहने वाले नेट सिगॉर्डकर ने अपनी पत्‍नी को सरप्राइज देने का काफी अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। नेट ने एक ऐसे टैटू का निर्माण किया जो सिर्फ देखने में आकर्षक तो होगा, साथ ही आवाज भी निकाल सकेगा। इसे साउंट वेव टैटू कहा जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करता है काम

    इस साउंड वेव टैटू में आप एक एप के जरिए टैटू की आवाज सुन सकते हैं। यह टैटू भी काफी अलग होता है। इस तरह के टैटू बनवाने के लिए साउंडट्रैक को बड़ी ही बारीकी से टैटू में उकेरा जाता है। इसके बाद जैसे ही आप स्‍किन मोशन एप को टैटू के ऊपर स्‍कैन करते हैं, तो उससे आवाज निकलने लगती है। यह आवाज कोई मैसेज, गाना या फिर कोट भी हो सकता है।