दांत ढ़ूंढऩे के लिए जुटी भीड़, हाइवे जाम
सबसे पहले आपको बता दें कि इस दांत में सोना नहीं जड़ा था और ना हीं कोई अन्य बहुमूल्य रत्न पर इसे ढूंढऩे के लिए मजमा लग गया। हालात यहां यक हो गया कि सुरक्षाकर्मियों को हाईवे पर से जमा भीड़ को हटाने और जाम खुलवाने के लिए अच्छी-खासी मशक्कत
सबसे पहले आपको बता दें कि इस दांत में सोना नहीं जड़ा था और ना हीं कोई अन्य बहुमूल्य रत्न पर इसे ढूंढऩे के लिए मजमा लग गया। हालात यहां यक हो गया कि सुरक्षाकर्मियों को हाईवे पर से जमा भीड़ को हटाने और जाम खुलवाने के लिए अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ी।
हुआ यूं, कि स्पेन में एक व्यक्ति मस्त चाल में अपनी मोटरसाइकिल चलाते हुए जा रहा था कि तभी उसे इतनी जोर से छींक आई कि उसका नकली दांतों का सेट जबड़े से बाहर निकल सड़क पर आ गिरा। उस आदमी ने तुरंत अपनी बाइक रोकी और सड़क पर अपनी बत्तीसी खोजने लगा।
वह अपने दांत खोजने में इतना तल्लीन हो गया कि उसे याद ही न रहा कि वह हाईवे पर है। लोगों ने जब उसे इस तरह परेशान देखा तो वे भी उसकी मदद के लिए आगे आए और उसकी बत्तीसी ढ़ूंढऩे लगे। देखते ही देखते कई लोग अपनी-अपनी गाड़ी रोक इस आदमी के दांत खोजने में जुट गए और थोड़ी ही देर में हाईवे जाम हो गया।
जाम की स्थिति बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मियों को मौके पर पहुंचना पड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने इस व्यक्ति को बाइक समेत सड़क के किनारे बिठाकर जाम खुलवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।