अब रोबोट भी देगा बच्चे को जन्म
आज इंसान की तरह रोबोट भी हर काम कर लेता है। वैज्ञानिक अब एक ऐसा मदर रोबोट तैयार कर रहे हैं जो वैसे ही विकास कर सकते हैं, जैसा वक्त के साथ इंसानों या जानवरों का होता है
आज इंसान की तरह रोबोट भी हर काम कर लेता है। वैज्ञानिक अब एक ऐसा मदर रोबोट तैयार कर रहे हैं जो वैसे ही विकास कर सकते हैं, जैसा वक्त के साथ इंसानों या जानवरों का होता है।
सूत्रों के मुताबिक इस खोज के तहत 5 प्रयोग किए गए, जिसमें मदर रोबोट को ऐसे तैयार किया गया है कि वह 10 अलग-अलग तरह के रोबॉट बना सके। सभी रोबोट में अलग-अलग जीन वाला जिनोम मौजूद है, वैसा ही जैसे इंसानों में होते हैं।
इस शोध से जुडे कैंब्रिज इंजिनियरिंग विभाग के फुमिया इडी का कहना है कि इस स्वाभाविक चुनाव का मकसद मुख्यत: प्रजनन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।