Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुदा हुए दो दिलों की धड़कनें सुनाएगी ये अनोखी अंगूठी

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2016 01:01 PM (IST)

    दुनिया में एक शख्स किससे सबसे ज्यादा प्यार करता है...अपनी मां से...मां के बाद अपने पिता से...फिर अपने भाई-बहनों और गर्लफ्रेंड से,...और ये लोग जब दूर होते हैं तो थोड़ा परेशान...

    ठीक सुना आपने बाजार में एक ऐसी अंगूठी आई है जो जुदा हुए दो दिलों की धड़कनें सुना देगा...यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है लेकिन सच है...आज के इस दौर में टेक्नोलॉजी ने अपने पैर पूरी तरह से पसार लिए हैं। ये अंगूठी भी इसी टेक्नोलॉजी का कमाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आप कहेंगे कि हम जिनसे प्यार करते हैं उनसे जुड़े ही रहते हैं वो चाहे फोन पर बात करके हो, चाहे वीडियो चैट करके हो और चाहे ई-मेल के जरिए हो...ये सभी चीजें आपको अपने चहेतों से जोड़ के तो रखती हैं लेकिन इतना नहीं जितना कि ये अंगूठी।

    पढ़ें- सावधान! आपके टूथपेस्ट में जहर है...स्टडी में हुआ है ये खुलासा

    इस अंगूठी की खासियत ये है कि आप चाहे अपने प्रेमी या प्रेमिका से सात समुंदर पार हों या कोसों दूर बैठे हों, पर उनकी धड़कनों को सुन सकते हैं। इस अंगूठी को नाम दिया गया है 'HB Rings'। इस अंगूठी को बनाया है TheTouch नाम की एक कंपनी ने। ये अंगूठी स्टेनलेस स्टील की बनी है और सॉलिड Rose Gold वैरायटी में भी उपलब्ध है। इस तरह की सारी अंगूठियां Sapphire क्रिस्टल की सतह वाली हैं, इसलिए इन पर स्क्रेच नहीं पड़ सकता।

    ये Bluetooth के ज़रिये एक खास एप्लीकेशन से जुड़ी होती है। आपको बस इतना करना है कि अंगूठी को दबा देना है, फिर वो अपने आप Wi-fi से कनेक्ट हो जायेगी। इसके बाद आप उसी समय अपने प्यार की धड़कनों को महसूस कर सकेंगे। ये अंगूठी आपके Pulse की रीडिंग पढ़कर काम करना शुरू करती है। जब आपको Heart Beat सुननी हो या सुनानी हो, तो इसको टैप कर दें, सामने वाले के HB Ring में Blink होना शुरू हो जाएगा।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें