Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्भवती महिला अपने अल्ट्रासाउंड की तस्वीर देख डरी

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2016 02:46 PM (IST)

    स्टनीड को तस्वीर में हॉलीवुड की हॉरर फ़िल्म ' स्क्रीम' का मास्क दिख रहा थाष पहले तो ये एक मज़ाक की तरह शुरू हुआ लेकिन गौर करने पर अल्ट्रासाउंड की तस्वीर उन्हें डरावनी लगने लगी

    ब्रिटेन के शहर मिडिल्सब्रा की रहने वाली स्टनीड शेर्लोट उस वक्त हैरान रह गईं जब वो अल्ट्रासाउंड के लिए क्लिनिक पहुंची उस समय वो तीन महीने की गर्भवती थीं। डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि जल्द ही वो एक बेटे को जन्म देने वाली हैं। डॉक्टर्स की इस बात को सुन कर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर वापिस आते हुए स्टनीड बार-बार अपनी अल्ट्रासाउंड की तस्वीर देखे जा रहीं थीं। तभी अचानक उन्होंने उस तस्वीर में कुछ ऐसा देख लिया, जिससे उनकी खुशी डर में तबदील हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    स्टनीड को तस्वीर में हॉलीवुड की हॉरर फिल्म ' स्क्रीम' का मास्क दिख रहा था।पहले तो ये एक मजाक की तरह शुरू हुआ ,लेकिन गौर करने पर अल्ट्रासाउंड की तस्वीर उन्हें डरावनी लगने लगी। स्टनीड ने कहा कि मैं इस तस्वीर को नहीं देख सकती थी। इसे मैं जितनी बार देखती हूं पहले से ज़्यादा डर जाती हूं। फिल्हाल डॉक्टर्स ने स्टनीड को 11 दिसंबर की तारीख दी हैष इस दिन उनका बेटा इस दुनिया में आएगा।

    (फोटो साभार thesun)

    पढ़ें- मिठाईयों से बनें इस नायाब सोफे को देख आप भी चौंक जाएंगे

    पढ़ें- इस रेस्टोरेंट में टॉयलेट सीट में सर्व होता है सूप और खाना