Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्गी का अंडा 45 हजार रुपये में बिका

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 01 Mar 2015 08:02 PM (IST)

    ब्रिटेन में मुर्गी का एक पूरा गोल अंडा अकल्पनीय 480 पौंड (करीब 45,684 रुपये) में नीलाम हुई जबकि अंतरिक्ष में ली गई पहली सेल्फी 6000 पौंड (करीब 5.71 लाख रुपये) में बिकी।

    लंदन। ब्रिटेन में मुर्गी का एक पूरा गोल अंडा अकल्पनीय 480 पौंड (करीब 45,684 रुपये) में नीलाम हुई जबकि अंतरिक्ष में ली गई पहली सेल्फी 6000 पौंड (करीब 5.71 लाख रुपये) में बिकी।

    बीबीसी के मुताबिक, एसेक्स की किम ब्राउटन की एक मुर्गी ने 17 फरवरी को एक गोल अंडा दिया। इस मुर्गी का नाम अब पिंग पांग रख दिया गया है। उन्होंने अपने दोस्त के बेटे की मौत के बाद सिस्टिक फाइब्रोसिस ट्रस्ट की सहायता के लिए इस अंडे की नीलामी का फैसला किया। किम ने कहा कि उन्हें लगा कि इस असामान्य अंडे को खरीदार खाने की बजाय रखना चाहेंगे। इस अंडे की ऑनलाइन नीलामी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट नीलामी साइट ईबे पर बोली लगाने के लिए 64 लोग आकर्षित हुए थे। वहीं एक अन्य नीलामी में नासा के अंतरिक्ष यात्री बज एल्डि्रन द्वारा 1966 में अंतरिक्ष में ली गई पहली सेल्फी नीलाम की गई। लंदन की ब्लूमबरी नीलामी में यह सेल्फी अनुमान से दस गुना अधिक यानी करीब 6000 पौंड में बिकी।

    पढ़ें: उल्लू के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

    शरारतियों ने बस स्टाप पर लगाया कमोड

    सुअर बना सेलिब्रिटी