Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज के दौरान हुई बिल्ली की मौत, महिला ने डॉक्टर पर ठोका 2.5 करोड़ का मुकदमा

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 03:00 PM (IST)

    पाकिस्तान की एक महिला ने पशु चिकित्सक पर मुकदमा कर उससे 2.5 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगते हुए यह आरोप लगाया है कि उनकी लपरवाही के कारण उसकी दो महीने की बिल्ली मर गई.

    पाकिस्तान में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक महिला ने एक पशु चिकित्सक पर 2.5 करोड़ रुपये का मुकदमा कर दिया है। महिला का आरोप है कि डॉक्टर की अनदेखी की वजह से उसकी दो महीने की बिल्ली की जान चली गई है। पेशे से वकील बिल्ली की मालकिन सुंदुस हूरेन ने कहा कि वे इस्लामाबाद में डॉक्टर फैजल खान की क्लिनिक में अपनी बिल्ली का चेकअप कराने गईं थीं। उन्होंने मेरी बिल्ली को अस्पताल में भर्ती कर लिया और अगले दिन आने के लिए बोला। उसी शाम जब वह क्लिनिक से अपनी बिल्ली को लाने गईं तो बिल्ली बीमार लग रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला का कहना है, 'डॉक्टर राणा ने मुझे बताया कि बिल्ली को कम तापमान में रखा गया था, जो स्तनपाई के लिए सही नहीं है। इसलिए मेरी बिल्ली मर गई।' स्थानीय अदालत को दिए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिल्ली की मौत का कारण उसका बहुत ठंडक में रहना, निर्जलीकरण और भूखा रहना बताया गया है।

    महिला ने डॉक्टर खान और उनके एक कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनसे 2.5 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने सभी आरोपियों को जेल भेजने की मांग की है।

    पढ़ें- पढ़ें क्यों दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति के लिए खरीदी गईं वियाग्रा की गोलियां

    पढ़ें- आइपैड से भी कम वजन की बच्ची ने लिया जन्म