Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौ दिन तक बिना धुले पहनी जा सकती है शर्ट

    कपड़े धोने और प्रेस करने के झंझट से आजादी मिल जाए तो आप शायद खुशी के मारे उछल ही पड़ें।

    By Edited By: Updated: Thu, 02 May 2013 10:53 AM (IST)

    न्यूयॉर्क। कपड़े धोने और प्रेस करने के झंझट से आजादी मिल जाए तो आप शायद खुशी के मारे उछल ही पड़ें।

    अमेरिका की एक कंपनी ने ऐसी शर्ट बनाने का दावा किया है जिसे सौ दिन तक बिना धुले और प्रेस किए पहना जा सकेगा। इसे बनाने में ऊन का भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से इसमें सिलवटें नहीं पड़ती हैं। खास विधि से तैयार होने के कारण बार-बार पहनने पर भी इसमें बदबू नहीं आती। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि हम आज के जमाने की वार्डरोब के लिए एक कंप्लीट शर्ट बनाना चाहते थे। इसके लिए हमने ऑक्सफोर्ड सॉलिड ब्लू फैब्रिक तैयार किया। यह शर्ट नीले रंग के चेक पैटर्न में उपलब्ध है। अमेरिकी कंपनी वूल एंड प्रिंस का दावा है कि इस शर्ट को कभी भी पहना जा सकता है। कंपनी ने प्रचार के लिए एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें मालिक मैक बिशप सौ दिन से यही शर्ट पहने हुए हैं। इस खास शर्ट की कीमत 98 डॉलर (5262 रुपये) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर