Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पैसा बचाने वाला पर्स

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 Oct 2013 11:14 AM (IST)

    एक जापानी कंपनी ने एक ऐसा पर्स (वॉलेट) बनाया है जो आपको अधिक पैसा खर्च करने से रोकेगा। शाहखर्च और फिजूलखर्च से परेशान रहने वाले लोगों के लिए ये खास गजट वाला पर्स किसी वरदान से कम नहीं होगा।

    Hero Image

    न्यूयार्क। एक जापानी कंपनी ने एक ऐसा पर्स (वॉलेट) बनाया है जो आपको अधिक पैसा खर्च करने से रोकेगा। शाहखर्च और फिजूलखर्च से परेशान रहने वाले लोगों के लिए ये खास गजट वाला पर्स किसी वरदान से कम नहीं होगा। ये पर्स ना सिर्फ आपकी पर्स में रखी रकम और खर्च का हिसाब रखेगा बल्कि जब नकद राशि कम हो तो ये आपके हाथ से छिटकने लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापानी कंपनी का बनाया ये लिविंग पर्स दरअसल आपका खजांची है जो नकद रखने के अलावा आपका बही-खाता भी देखता है। इस पर्स को कंपनी ने एक गजट का रूप दिया है। इसे एक स्मार्ट फोन के जरिए जैम नाम के एप्लीकेशन से निर्देशित और संचालित किया जाता है। ये खास पर्स दो किस्म के मोड पर संचालित होता है। एक है सेव मोड जो बचत कराता है और दूसरा कंजंप्शन मोड जिसके आधार पर आप नकद राशि को खर्च करते हैं। न्यूयार्क डेली न्यूज में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जब आपके पास नकद कम होता है और आप फिर भी उसे खर्च करने की कोशिश करते हैं तो आपका पर्स आपके हाथ से दूर जाने लगेगा। वह फिसलेगा या दूर खिसकेगा। वह आपको दांव देने के लिए मेज पर गोल-गोल भी घूम सकता है। लेकिन उसके बावजूद भी अगर आप अपने पर्स को लपक लेंगे तो वह करुण कंदन करेगा और रोते हुई आवाज में मदद भी मांगेगा। ये समझदार पर्स आपको फिजूलखर्ची से बचाने के लिए आपकी मम्मी को फोन या ई-मेल करके आपकी शिकायत भी कर सकता है। ताकि आप गैर जरूरी चीजें न खरीदें। हालांकि अगर आपकी जेब खासी गर्म है यानी पर्स में जरूरत से ज्यादा पैसे हैं तो फिर ये आपको खरीददारी के लिए हरी झंडी भी दे देगा। यानी पर्स कंजम्पशन मोड में चला जाएगा और आपको खर्च करने के लिए बढ़ावा देगा। इस उत्पाद की वेबसाइट के अनुसार इस लिविंग वेलेट को जनता के बीच बेचने का कंपनी का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर