Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई नही चाहता यहां बेटी ब्याहना

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 19 Aug 2015 11:23 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक गांव है फुडहरढाप। गांव का नाम कुछ अजीब है न! इसी तरह यहां की समस्या भी अजीब है।सबसे बड़ी समस्या है युवकों का विवाह नहीं होना। युवकों के माता-पिता के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं। चिंता इस बात की है कि बेटे का

    छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक गांव है फुडहरढाप। गांव का नाम कुछ अजीब है न! इसी तरह यहां की समस्या भी अजीब है।सबसे बड़ी समस्या है युवकों का विवाह नहीं होना। युवकों के माता-पिता के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं। चिंता इस बात की है कि बेटे का विवाह कैसे होगा, क्योंकि इस गांव में कोई अपनी बेटी के लिए रिश्ता लेकर नहीं आता। बेटियों का विवाह हो जाता है, मगर बेटे कुंवारे रह जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुडहरढाप गांव मुरूमसिली बांध के पानी से चारों ओर से घिरा है। इस गांव तक आने-जाने का एक मात्र साधन नाव ही है। ग्रामीण कहते हैं कि गांव टापू बना हुआ है। कहीं बाहर निकलना मुश्किल है। गांव में रोजगार का साधन नहीं है। खेत हमेशा डूबे रहते हैं, कोई फसल हो तो कैसे?

    ग्रामीणों ने बताया कि पहले रिश्ते आते थे, इधर कुछ वर्षो से रिश्ते आने बंद हो गए हैं। शायद आने-जाने का साधन नहीं होने के कारण रिश्ते जोडऩे से लोग कतराते हैं। उन्होंने कहा, हम अफसरों से इस गांव को किसी दूसरी जगह बसाने की फरियाद लगा रहे हैं, कोई सुन नहीं रहा है।

    रोजी-रोटी के लिए दूसरे गांवों पर निर्भर रहना पड़ता है। आवागमन का साधन नहीं होने के कारण अन्य गांव के लोग यहां बेटी का ब्याह कराना नहीं चाहते।

    यहां बहन ब्याह कर लाती है भाभी