Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ साल के बच्चे ने किया मगरमच्छ से मुकाबला

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jul 2015 11:36 AM (IST)

    अमेरिका में नौ साल के एक बहादुर बच्चे ने मगरमच्छ से मुकाबला कर अंतत: अपनी जान छुड़ाई। जेम्स बार्ने नाम का यह बच्चा फ्लोरिडा की एक झील में तैरने के लिए गया था। वहीं उसने महसूस किया कि मगरमच्छ ने उसे पकड़ लिया है।

    Hero Image

    अमेरिका में नौ साल के एक बहादुर बच्चे ने मगरमच्छ से मुकाबला कर अंतत: अपनी जान छुड़ाई। जेम्स बार्ने नाम का यह बच्चा फ्लोरिडा की एक झील में तैरने के लिए गया था। वहीं उसने महसूस किया कि मगरमच्छ ने उसे पकड़ लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेम्स बार्ने ने अपनी आपबीती में बताया कि जैसे ही उसे महसूस हुआ कि यह कोई मगरमच्छ है तो उसने अत्याधिक क्षमता से उस पर प्रहार किया। उसने कहा, मैं उसके जबड़े को महसूस कर रहा था, मैं बहुत घबरा गया था, मुझे नहीं मालूम था कि क्या किया जाए, बाद में वह मदद के लिए चिल्लाया और कुछ लोगों ने उसे बाहर निकाला। लड़के के शरीर पर मगरमच्छ के दांतों के कई निशान हैं। डॉक्टरों ने उसके शरीर में धंसा मगरमच्छ का एक दांत भी निकाला। बार्ने ने अस्पतालकर्मियों से कहा कि वह उस दांत को यादगार के तौर पर रखना चाहता है।