Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूंछ ने भर दिया बेघर का घर

    कहते हैं हीरे की परख सिर्फ जौहरी को होती है, खुद हीरे को भी नहीं पता होता वो कितना बेशकीमती है। ऐसा ही यहां फुटपाथ पर रहने वाले एक बेघर व्यक्ति के साथ हुआ।

    By Edited By: Updated: Fri, 10 May 2013 10:46 AM (IST)

    न्यूयॉर्क। कहते हैं हीरे की परख सिर्फ जौहरी को होती है, खुद हीरे को भी नहीं पता होता वो कितना बेशकीमती है। ऐसा ही यहां फुटपाथ पर रहने वाले एक बेघर व्यक्ति के साथ हुआ। यह व्यक्ति रोज की तरह अपनी मूंछ के साथ करतब करने में मस्त रास्ते में भटकता हुआ जा रहा था। तभी वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर उसके रोचक करतब पर पड़ी। उस व्यक्ति ने मूंछ के साथ करतब करने वाले की प्रतिभा को दुनिया में दिखाने के लिए वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर डाल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस फिर क्या था, लोगों को नाचती मूंछें इतनी पसंद आईं कि थोड़े ही दिनों में उसे लाखों हिट मिल गए। लोगों के बीच सुपरहिट बनाने के साथ वह मालामाल भी हो गया। इस काम के लिए उसे हाल ही में एक लाख का चेक और सर्टिफिकेट भी दिया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर